महराजगंज जनपद में पुलिस द्वारा बैंक परिसर में जांच कर दिलाया गया सुरक्षा का एहसास

गजेंद्र नाथ पांडेय -पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक


पुलिस अधीक्षक महराजगंज के निर्देशन में सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। बैंक के बाहर हो रही अप्रिय घटनाओं को लेकर महराजगंज पुलिस अलर्ट है।

शहर में थाना पुलिस द्वारा विभिन्न बैंकों में जाकर संदिग्ध लोगों से पूछताछ की गई और बैंक के बाहर खड़े वाहनों की चेकिंग की गई। इसी के साथ भीड़भाड़ वाले इलाकों में भी पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया गया है।

बैंक के बाहर खड़ी वाहनों की चोरी व मोटरसाइकिल की डिग्गी में रखा पैसा या फिर कोई सामान चोरी, इसकी शिकायत लगातार पुलिस को मिलती रहती है। ऐसे में पुलिस अधीक्षक महराजगंज के निर्देशन में सघन चेकिंग अभियान चलाकर अपराध को कम करने का प्रयास किया जा रहा है। बैंक के अंदर और बाहर खड़े संदिग्ध लोगों से पूछताछ की जा रही है और जरूरत पड़ने पर लोगों की तलाशी भी ली जा रही है।

थाना प्रभारियों द्वारा हमराहियों के साथ क्षेत्र में स्थित सरकारी और प्राइवेट बैंकों में जाकर सघन चेकिंग अभियान चलाया। बैंक के अंदर लगे सिक्योरिटी अलार्म और इमरजेंसी सिस्टम के साथ सभी सुरक्षा मानकों की जांच की गई। सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के दौरान सभी बैंक के मैंनेजर्स को निर्देशित किया गया कि अपने सभी कर्मचारियों को इमरजेंसी परिस्थितियों को संभालने की ट्रेनिंग दी जाए। ताकि भविष्य में कोई घटना होने पर बिना घबराए अपना काम सही ढंग से कर सकें।

पुलिस अधीक्षक महराजगंज द्वारा यातायात निरीक्षक को यह भी निर्देशित किया गया है कि बैंकों के पास या सार्वजनिक स्थानों पर किसी भी प्रकार के वाहनों से जाम की समस्या ना उत्पन्न हो, इसके लिए सभी वाहनों को क्रमवार तरकीब से खड़ा कराया जाए। उक्त आदेश के क्रम में यातायात पुलिस द्वारा वाहनों को क्रमबद्ध तरीके से खड़ा कर कर लिंक रोड को खाली कराया गया।

Leave a Comment

[democracy id="1"]

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared