थाना लार पुलिस द्वारा चोरी की घटना का किया गया सफल अनावरण, चोरी की 01 मोटरसाइकिल के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार।
थाना लार पर वादी श्री विनायक कुमार पुत्र हरिनन्दन प्रसाद निवासी महराजपुर थाना खुखुन्दू जनपद देवरिया द्वारा तहरीरी सूचना देकर अवगत कराया गया कि दिनांक 19.10.2025 को मोटर साइकिल संख्या UP 52 BA 4325 से लार बाजार अपने दोस्त से मिलने आया था ।
मोटरसाइकिल को लख्खू मोड़ के पास खड़ा कर एक दुकान के अन्दर चला गया जब वापस आया तो मेरी मोटरसाइकिल उस स्थान पर नही थी । उक्त तहरीरी सूचना के आधार थाना लार पर मु0अ0सं0- 374/2025 धारा 303(2) बीएनएस का अभियोग पंजीकृत कर विवचेना की जा रही है।
पुलिस अधीक्षक देवरिया संजीव सुमन के द्वारा जनपद में अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी सुनील कुमार सिंह के कुशल निर्देशन व क्षेत्राधिकारी सलेमपुर मनोज कुमार के कुशल पर्यवेक्षण में थाना लार पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0-374/2025 धारा 303(2) बीएनएस व बढ़ोत्तरी धारा 317(2) बीएनएस से सम्बन्धित अभियुक्तों क्रमशः1.आदर्श सिंह उर्फ गोलू पुत्र पुनीत सिंह निवासी बरडीहा परशुराम थाना लार जनपद देवरिया व 2.रोहित यादव पुत्र संतोष यादव निवासी बरडीहा परशुराम थाना लार जनपद देवरिया को मुखबिर की सूचना पर दिनांक 28.10.2025 को चन्द्रशेखर इंट भट्ठा कस्बा लार के पास से गिरफ्तार किया।
पुलिस ने उनके कब्जे से चोरी की 01 मोटरसाइकिल हीरो स्पलेण्डर बिना नंबर प्लेट जिसे चालान एप से चेक किया गया जिसका वास्तविक पंजीकरण संख्या UP 52 BA 4325 पाया गया, को बरामद कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।







