ग्रामीणों की शिकायत पर डीपीआरओ की जांच टीम पंहुचा लक्ष्मीपुर ब्लाक के ग्राम लालपुर कल्यानपुर; डीपीआरओ बोले जांच रिपोर्ट सीडीओ को सौपा जाएगा

 ग्रामीणों की शिकायत पर डीपीआरओ की जांच टीम पंहुचा लक्ष्मीपुर ब्लाक के ग्राम लालपुर कल्यानपुर; डीपीआरओ बोले जांच रिपोर्ट सीडीओ को सौपा जाएगा 

पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक
अर्जुन जायसवाल
पुरंदरपुर महाराजगंज 

ग्रामीणों ने यूपी सीएम को लिखा शिकायत पत्र शासकीय धन में ग्राम प्रधान द्वारा लाखों का गोलमाल ;शिकायतकर्ताओं को पता ही नही जाँच टीम गाँव में जानकारी मिलने पर नाराज हुए ग्रामीण

लक्ष्मीपुर ब्लाक का एक गाँव जहाँ शासकीय धन का बंदरबांट को लेकर स्थानीय लोगों ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लिखित शिकायत पत्र देकर कार्रवाई की गुहार लगाई। मामला लक्ष्मीपुर ब्लॉक के ग्राम पंचायत लालपुर कल्यानपुर में बुधवार को जिलाधिकारी महराजगंज के निर्देशानुसार तीन सदस्यीय जाँच टीम जिला पंचायत राज अधिकारी यावर अब्बास के नेतृत्व में एपीओ नौतनवा व एडीओ पंचायत सदर ने ग्राम पंचायत लालपुर कल्यानपुर के विकास कार्यो का हाल जाना गांव के शिकायकर्ता मु०अजमल खाँ, मोहित कुमार यादव, शिवचरन, संजय प्रजापति, सदानंद, लक्ष्मन, व राम नरायन, द्वारा गाँव मे हो रहें सरकारी धन के दुरूपयोग पर मुख्यमंत्री को शिकायत पत्र दिया। जिस पर मामले को संज्ञान में लेते हुए। जिलाधिकारी महराजगंज सतेन्द्र कुमार ने आदेशानुसार डीपीआरओ ने लगभग आठ बिंदुओं पर जाँच की जो शिकायतकर्ता द्वारा दिये गए शिकायत पत्र में दर्शाया गया था। डीपीआरओ यावर अब्बास के जाँच में मनरेगा में दो लोगों के खाते में फर्जी तरीके से धनराशि आई हैं। जो जाँच कर कार्रवाई की जाएगी। 

वही जाँच के दौरान पंचायत सहायक नदारत मिले, ग्राम पंचायत लालपुर कल्यानपुर का टोला अचलगढ़ नर्सरी में बना पिंक शौचालय अपूर्ण मिला जिस पर डीपीआरओ यावर अब्बास ने नाराजगी जताते हुए ग्राम प्रधान योगेन्द्र साहनी को फटकार लगाई। शिव मंदिर पोखरी का जीर्णोद्धार, वीरेंद्र के खेत के पास पोखरी का जीर्णोद्धार, ग्राम सभा में रबिश कार्य, हैंडपंप रिबोर, सफाई किट दवा छिड़काव नहीं हुआ, नाव खरीद, शौचालय वितरण, सफाई किट, एवं विभिन्न स्थानों व अभिलेखों का निरीक्षण किया साथ ही मातहतों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। विकास कार्यों में कोताही बर्दाश्त नहीं होगी। ग्राम पंचायत विकास व शासन के अनरूप कार्य करते हुए विकास की मुख्यधारा से जोड़ने व पात्रों को शासन के लोक कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित कराने का निर्देश दिया। इस दौरान शिकायकर्ता मु० अजमल खाँ, मोहित कुमार यादव, शिवचरन, संजय प्रजापति, सदानंद, लक्ष्मन, व राम नरायन एडीओ पंचायत सदर, एपीओ नौतनवा शशिकांत ग्राम प्रधान योगेन्द्र साहनी, सचिव गुड्डू प्रसाद सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।

[youtube https://www.youtube.com/watch?v=pyrOEC1FFrc]

[youtube https://www.youtube.com/watch?v=Hk8QbbzdL5Q]

[youtube https://www.youtube.com/watch?v=pcHFNIa3H78]

[youtube https://www.youtube.com/watch?v=33oG3R49nrg]

[youtube https://www.youtube.com/watch?v=JBydzF2mfpg]

Leave a Comment