कृषि सूचना तंत्र सुदृढीकरण एवं कृषक जागरूकता कार्यक्रम के क्रियान्वयन हेतु एक दिवसीय विकास खण्ड स्तरीय कृषि निवेश मेला का आयोजन 28 अगस्त को

अर्जुन यादव देवरिया ब्यूरो



*देवरिया(सू0वि0) 25 अगस्त।*  मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार ने बताया है कि कृषि उत्पादन में वृद्धि हेतु कृषि प्रसार कृषि निवेश तथा तकनीकी प्रबन्धन योजना के अन्तर्गत संचालित कृषि सूचना तंत्र सुदृढीकरण एवं कृषक जागरूकता कार्यक्रम के क्रियान्वयन हेतु एक दिवसीय कृषि निवेश मेला का आयोजन 28 अगस्त को पूर्वाह्न 10 बजे से सायं 05 बजे तक विकास खण्ड पथरदेवा के ग्राम पंचायत- मलवाबर में किया जाएगा।


कृषि निवेश मेले हेतु के आयोजन हेतु उन्होंने सहायक विकास अधिकारी (कृषि) पथरदेवा को नोडल अधिकारी नामित किया है। उन्होंने बताया है कि विकासखण्ड के कृषि निवेश मेले में कृषकों को कृषि तकनीकी जानकारी देने के साथ-साथ कृषि निवेश की उपलब्धता, विभागीय योजनाओं की जानकारी तथा उसमें कृषकों के देय अनुदान, कृषि यंत्रों की उपयोगिता, संतुलित उर्वरकों के प्रयोग को प्रोत्साहन, किसान क्रेडिट कार्ड, फसलों पर प्रधानमंत्री कृषि बीमा आदि विषयों पर चर्चा की जायेगी। कृषि निवेश मेलें में कृषकों के समस्याओं का समाधान विषय बस्तु विशेषज्ञ, कृषि ज्ञान केन्द्र, देवरिया, कृषि विज्ञान केन्द्र मल्हना भाटपाररानी के वैज्ञानिकों द्वारा की जायेगी।


मुख्य विकास अधिकारी ने खंड विकास अधिकारी पथरदेवा एवं उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी सदर को आवश्यक दिशा निर्देश दिया है। उन्होंने निर्देशित किया है कि मेले का उद्घाटन हेतु क्षेत्रिय जनप्रतिनिधि द्वारा कराया जाए। कृषि से सम्बन्धित सहयोगी विभाग से जनपदीय अधिकारी अनिवार्य रूप से भाग लेगें। कृषि निवेश मेले में यू०पी० एग्रो, बीज विकास निगम एवं कृषि उपकरण बनाने वाली कम्पनियाँ अपने स्टाल लगायेगें। मेले में जनपद के आत्मा योजना के समूह एन०जी०ओ० एवं कृषि से सम्बन्धित अन्य कम्पनियाँ अपने स्टॉल लगायेगे। इस कृषि निवेश मेलें में किसानों के लिखित एवं मौखिक शिकायत प्राप्त की जायेगी एवं उसका सम्बन्धित विभाग द्वारा निस्तारित करेगें। मेले में समस्त विभाग अपने विभाग की प्रगति सुविधाओं के सम्बन्ध में पम्पलेट / साहित्य आदि प्रचार-प्रसार हेतु वितरित करेगें। मेलें में कृषि ऋण शिविर का आयोजन जनपद लीड बैंक अधिकारी व डी०डी०एम० नाबार्ड के सहयोग से किया जायेगा एवं किसानों के मेले में किसान क्रेडिट कार्ड योजनाओं की जानकारी दी जायेगी।

Leave a Comment

[democracy id="1"]