सुलभ व्यवसाय ऋण योजना का लाभ उठाएं व्यवसायी

*सुलभ व्यवसाय ऋण योजना का लाभ उठाएं व्यवसायी*

*देवरिया, (सू0वि0), 25 अगस्त

जिलाधिकारी अखंड प्रताप सिंह के निर्देश पर अग्रणी जिला प्रबंधक अरुणेश कुमार ने बताया कि व्यापारियों को सुलभ व्यवसाय ऋण योजना के अंतर्गत प्राथमिकता के आधार पर ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के दिशा-निर्देशानुसार आवेदन के साथ समस्त आवश्यक दस्तावेज संलग्न करने पर 25 हजार रुपये तक का ऋण सात दिन की समयसमीमा में दिया जा रहा हैं। 25 हजार से 5 लाख रुपये तक के व्यवसाय ऋण के लिए 15 दिन तथा पांच लाख रुपये से अधिक के व्यवसाय ऋण के लिए 30 दिन की समयसमीमा निर्धारित की गई है।



अग्रणी जिला प्रबंधक ने बताया कि व्यवसाय ऋण के लिए आवेदन करते समय विभिन्न दस्तावेजों की आवश्यकता होती है, जिनमें पूर्ण रूप से भरा गया ऋण आवेदन पत्र, केवाईसी एवं एड्रेस प्रूफ, व्यवसाय रजिस्ट्रशन की कापी, व्यवसाय स्थल का प्रूफ, आईटीआर, एकाउण्ट स्टेटमेन्ट, मशीनरी का कोटेशन, प्रोजेक्ट रिपोर्ट, एसेट एण्ड लाइबिलटीज स्टेटमेन्ट, कोलेट्रल सिक्योरिटी से सम्बन्धित दस्तावेज (यदि उपलब्ध हो तो) अनिवार्य है।


*

Leave a Comment

[democracy id="1"]