ऑपरेशन कन्विक्शन: देवरिया पुलिस की प्रभावी पैरवी से हत्या के प्रयास के प्रकरण में एक अभियुक्त को पांच वर्ष सश्रम कारावास-बीस हजार रुपये के अर्थदण्ड से न्यायालय ने किया दंडित

अर्जुन यादव देवरिया ब्यूरो

ऑपरेशन कन्विक्शन” के तहत देवरिया पुलिस की प्रभावी पैरवी से हत्या के प्रयास के प्रकरण में 01 अभियुक्त को 05 वर्ष सश्रम कारावास व 20 हजार रुपये के अर्थदण्ड से दण्डित कराया गया


‘‘ऑपरेशन कन्विक्शन’’ के तहत जनपदीय पुलिस की प्रभावी पैरवी के परिणाम स्वरूप थाना एकौना पर पंजीकृत मु0अ0सं0-03/98 धारा-307,34 भादंसं में अभियुक्त बद्री यादव पुत्र गामा यादव निवासी वंजरिहवा टोला रायगंज थाना खोराबार जनपद गोरखपुर को मा0 न्यायालय में प्रभावी पैरवी कर दि0 24.08.2023 को 05 वर्ष सश्रम कारावास एवं 20 हजार रूपये के अर्थदण्ड से दण्डित कराया गया। जिसमें एडीजीसी श्री हरेन्द्र प्रसाद निषाद, तत्कालीन विवेचक उ0नि0 श्याम नरायण यादव , पैरवीकार थाना एकौना आ0 सुनील यादव, कोर्ट मोहर्रिर उ0नि0 इन्द्रेश कुमार यादव एवं मानीटरिंग सेल प्रभारी श्री बरजोर सिंह देवरिया का सराहनीय योगदान रहा।

Leave a Comment