शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने में जनपदवासियों से की गई सहयोग की अपेक्षा
24 अगस्त सूचना विभाग कुशीनगर।
जनपद में आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत सभी आयोजकों के साथ आवश्यक बैठक अपर जिलाधिकारी वैभव मिश्र की अध्यक्षता व अपर पुलिस अधीक्षक की उपस्थिति में सभी सेक्टर/जोनल मजिस्ट्रेट के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न की गई।
उक्त बैठक में आगामी त्यौहार कृष्ण जन्माष्टमी /डोल मेले में निकलने वाले जुलूस के अवसर पर कानून एवं शांति व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने के निर्देश अपर जिलाधिकारी द्वारा दिए गए।
बैठक दौरान थानावार डोल मेले/जुलूस के आयोजकों से कार्यक्रम दौरान आने वाली समस्याओं के सम्बन्ध में जानकारी ली गई, व समस्याओं के प्रति प्रभावी कार्यवाही हेतु आश्वासन भी दिया गया। बैठक दौरान मुख्य रूप से विजली के झूलते हुए तारों, कहीं पर जल भराव की समस्या, जुलूस के दौरान अश्लील गानों पर प्रतिबंध, डीजे की ऊंचाई कम रखने, मेले में मेडिकल कैम्प का आयोजन आदि के सम्बन्ध में आयोजको द्वारा मांग की गई।
अपर जिलाधिकारी वैभव मिश्र ने कहा कि हमारी अपनी धार्मिक आस्थाओं को तोड़ने का अधिकार किसी को नही है, कार्यक्रमों के दौरान अश्लील गाने न बजाए जाएं इस सम्बन्ध में उन्होंने सभी क्षेत्राधिकारियों को डीजे मालिकों से सम्पर्क कर अनुपालन सुनिश्चित कराए जाने का निर्देश दिया। अपर जिलाधिकारी ने सभी आयोजकों से वालंटियर नियुक्त किये जाने जो सज्जन/प्रभावशाली हो व उनका मो0 न0 सहित समस्त थानों में उपलब्ध कराए जाने की अपेक्षा की गई,। उन्होंने कहा कि समस्त जुलूसों में लगे डीजे के साथ एक वालंटियर व कार्यक्रम के परमिशन सम्बंधित कॉपी अवश्य होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सभी आयोजक गण अपने थाने सहित अन्य अधिकारियों का न0 भी अवश्य रखें ताकि किसी प्रकार की समस्या आने पर प्रशासन को अवगत करा सकें।
इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक रितेश कुमार ने कहा कि किसी भी विपरीत परिस्थितियों हेतु सभी आयोजक गण जिम्मेदार हैं, कहीं कोई गैर परम्परागत कार्य नही होगा, जैसे पूर्व में कार्यक्रम करते आ रहे हैं वैसे ही होगा। उन्होंने सोशल मीडिया पर होने वाले अफवाहों का सम्बन्ध में भी सभी को आगाह किया, तथा विशेष तौर पर नाबालिग बच्चों के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा निर्देश सभी आयोजकों को दिए।
इस अवसर पर समस्त उप जिलाधिकारी, मुख्य चिकित्साधिकारी, के साथ समस्त पर्यवेक्षक, सुपर/जोनल मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ कार्यक्रम के आयोजक गण उपस्थित रहे।