शौचालय घोटाला पर लाभार्थियों समेत प्रधान अधूरा एफ आई आर दर्ज कराकर जिम्मेदार अधिकारियों ने बचा लिया विभागीय अधिकारी -देखे चोर चोर मौसेरे भाई का खेल
पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक
गजेंद्र नाथ पांडेय
पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक
महराजगंज जनपद के लक्ष्मीपुर ब्लाक के एक गांव के प्रधान समेत शौचालय के लाभार्थियों पर विभागीय अधिकारियों ने शौचालय घोटाला का केस दर्ज कराकर जिम्मेदार विभागीय दोषि अधिकारियों को बचा लिया है ।अगर नियमानुसार विभागीय उच्चाधिकारियों के द्वारा कार्रवाई कराया गया तो जिम्मेदार अधिकारी पर भी शौचालय घोटाला का केस दर्ज हो सकता है।
लक्ष्मीपुर ब्लाक के टेढी गांव में भी लाखो रूपए के शौचालय घोटाला उजागर होने के बाद जिले के उच्चाधिकारियों ने प्रधान कुसमावती देबी व ग्राम पंचायत में नियुक्त तीन सचिव को दोषी मानते हुए रिकवरी का आदेश दिया गया था।जो आज भी मामला चल रहा है ।
ठीक उसी तरह का मामला लक्ष्मीपुर ब्लाक के गांव कटाईकोट मदरहहना है ।अगर शौचालय घोटाला हुआ है तो 49 लाभार्थियों का नाम कंहा से आया? अगर 49 लाभार्थियों को शौचालय का बजट मिला है शौचालय का निर्माण लाभार्थियों ने नही कराया तो प्रधान दोषी अकेले क्यो ? लाभार्थियों से रिकवरी क्यो नही कराया गया?
अगर शौचालय का घोटाला हुआ तो 49 लाभार्थियों को बजट देने का मामला प्रकाश में दर्ज हुए केस में आया है। घोटाला कहा हुआ?
अगर घोटाला हुआ तो ग्राम प्रधान कटाईकोट मदरहहना परमेश्वर यादव ही अकेले कैसे हो सकते जिम्मेदार? आखिर ग्राम पंचायत में नियुक्त प्रधान के सचिव के संयुक्त हस्ताक्षर से निकला होगा शौचालय का बजट तो सचिव कैसे हो सकता निर्दोष ?
सचिव को बचाने के लिए जिम्मेदार अधिकारीयों ने एकतरफा प्रधान समेत 49 लाभार्थियों पर केस दर्ज कराकर सचिव को बचाने में सफलता तो हासिल किया है। लेकिन सचिव पर भी गीर सकता है गाज।
[youtube https://www.youtube.com/watch?v=qLA5a440tdo]
[youtube https://www.youtube.com/watch?v=9IqcUw5TFjM]
[youtube https://www.youtube.com/watch?v=cJ6FJdPo9s4]
[youtube https://www.youtube.com/watch?v=wcCFoGvqk1M]
[youtube https://www.youtube.com/watch?v=4x14RlHIJgE]
[youtube https://www.youtube.com/watch?v=IEDtW7-mAPw]
[youtube https://www.youtube.com/watch?v=VAmwT7iS8O0]