महराजगंज 24 अगस्त 2023, जिलाधिकारी श्री सत्येन्द्र कुमार की अध्यक्षता में जिला उद्योग बन्धु समिति व औद्योगिक इकाइयों के कानून एवं सुरक्षा तथा जनपद स्तरीय एम0ओ0यू0 क्रियान्वयन इकाई से सम्बन्धित बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में समिति के सदस्यों तथा व्यापारियों के साथ की गयी।
बैठक में पूर्व में दिये गये निर्देशों के क्रम किये गये कार्यो की जानकारी उपायुक्त उद्योग द्वारा दी गई, जिसमें प्रधानमंत्री रोजगार सृजन में वर्ष 2023-24 में भौतिक लक्ष्य 76 तथा 220.40 लाख रू0 मार्जिन मनी के सापेक्ष आनलाइन 98 आवेदनो की धनराशि 355.65 रू0 लाख प्रेषित किया गया, जिसमें 77 आवेदन पत्रों की स्वीकृति प्राप्त हुआ है, जिनकी कुल राशि रू0 236.73 लाख है। उन्होंने यह भी बताया कि 34 आवेदन पत्रों की धनराशि रू0 100.55लाख का ऋण वितरित किया जा चुका है। इसी प्रकार मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना में भौतिक लक्ष्य 96 आवेदन k सापेक्ष 77 आवेदन विभिन्न बैंकों को भेजा गया, जिसमें 47 आवेदन स्वीकृत हो चुके है,तथा 15 आवेदन जिसकी धनराशि रू0 41.25 लाख है का वितरण किया गया है।
एक जनपद, एक उत्पाद योजना में भौतिक लक्ष्य 15 के सापेक्ष 12 आवेदकों को रू025.13 लाख का ऋण वितरण किया गया है। निवेश मित्र 6687 आवेदनों में कुल 6600 आवेदनों का निस्तारण किया जा चुका है। एक प्रकरण शेष है जिसका भी निस्तारण जल्द ही हो जायेगा। जिलाधिकारी महोदय ने स्वीकृत आवेदन के सापेक्ष कम ऋण वितरण होने पर नाराजगी व्यक्त की और ऋण वितरण को तेज करने का निर्देश दिया।
उन्होंने बताया कि यू0आर0सी0 पोर्टल पंजीकरण में नगर पंचायत व नगर पालिका परिषदों में कैम्प के माध्यम से सी0एस0सी0 द्वारा कराए जा रहे हैं, जिसमें कुल उद्यम रजिस्ट्रेशन 15458 व्यापारियों द्वारा कराया गया है।
जिलाधिकारी महोदय ने केएमसी मेडिकल कॉलेज में विद्युत कनेक्शन मुहैय्या कराये जाने में हुई प्रगति की जानकारी ली। एक्सईएन विद्युत महराजगंज ने बताया कि पोल व तार लगाने का कार्य चल रहा है। एक से डेढ़ महीने में कनेक्शन उपलब्ध करा दिया जाएगा। जिलाधिकारी महोदय ने कार्य-प्रगति की जानकारी के विषय मे अवगत कराने हेतु एमडी उद्योग बंधु, औद्योगिक विकास विभाग को पत्र भेजने का निर्देश दिया। झुलनीपुर औद्योगिक आस्थान में भूमि अधिग्रहण के संदर्भ में एक्सईएन यूपीएसआइसी को सर्वे रिपोर्ट देने हेतु पत्र प्रेषित करने के लिए कहा। निचलौल में ग्रेन इंडिया द्वारा स्थापित किये जा रहे उपक्रम तक विद्युत कनेक्शन हेतु तार लगाने का स्थानीय ग्रामीणों द्वारा विरोध करने का मुद्दा उठा, जिसके विषय मे जिलाधिकारी महोदय ने एसडीएम निचलौल को कार्यवाही हेतु निर्देशित किया। जिलाधिकारी महोदय ने निचलौल मार्ग पर स्थापित दुकानों व व्यापारिक प्रतिष्ठानों को 05 सितंबर तक स्थान्तरित करने का आग्रह व्यापारी बंधुओं से किया, ताकि ध्वस्तीकरण के कार्य को शुरू किया जा सके।
बैठक के दौरान उपायुक्त राज्यकर अधिकारी आर0पी0 चौरसिया द्वारा बताया गया कि जिन व्यापारियों ने जिला उद्योग तथा जी0एस0टी0 में रजिस्ट्रेशन करवाकर रजिस्ट्रेशन नंबर प्राप्त कर लिया है, उनके लिए प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री ब्यापारी दुर्घटना बीमा योजना के अन्तर्गत 10 लाख रुपए दिये जाने का प्राविधान किया गया है। इसमें किसी प्रकार की दुर्घटना के तहत मृत्यु होने पर परिवार को 10 लाख रुपए सरकार द्वारा दिये जायेंगे। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री व्यापारी दुर्घटना बीमा योजना के तहत जनपद के 04 व्यापारियों की दुर्घटना में मृत्यु पश्चात उनके आश्रित को 10-10 लाख रुपए दिये जाने है। जिसमें स्व0आदित्य नारायण पाण्डेय (पत्नी श्रीमती अंकिता भिटौली बाजार), स्व0महेंद्र मद्धेशिया (पत्नी श्रीमती रंजू ग्राम व पोस्ट भैसही बाजार कुशीनगर), राजू जायसवाल (श्रीमती नीलम जयसवाल भगवानपुर नौतनवा), तथा स्व0 अशोक पटेल (पत्नी श्याम लता महराजगंज) को दिया जाना है। इसके लिए व्यापारियों को कोई प्रीमियम भी नही अदा करना है।
बैठक में उपायुक्त उद्योग अभिषेक प्रियदर्शी, अधिशासी अभियंता विद्युत राहुल शर्मा, सी0ओ0अजय कुमार चौहान,एल डी एम भारतीय स्टेट बैंक सहित अन्य अधिकारी तथा सुरेश रूंगटा,विजय जायसवाल, फूलचन अग्रवाल, दीपक प्रजापति, हरिओम पाण्डेय,व अन्य ब्यापारी भी उपस्थित रहे।