राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता हेतु जनपद न्यायालय में समस्त बैंक/फाइनेन्स कम्पनियों के शाखा प्रबंधकों के साथ हुई प्री ट्रायल बैठक
*_देवरिया, (सू0वि0) 21 अगस्त।_* जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवरिया के तत्वावधान में राष्ट्रीय लोक अदालत 09 सितंबर 2023 की सफलता हेतु जनपद न्यायाधीश/ अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवेन्द्र सिंह के निर्देशानुसार जनपद के बैंको /फाइनेन्स कंपनियों के शाखा प्रबन्धकों के साथ जनपद न्यायालय में प्री ट्रायल बैठक आहूत की गयी।
इस बैठक में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/नोडल अधिकारी राष्ट्रीय लोक अदालत संजय कुमार सिंह ने निर्देशित किया कि जनपद के समस्त बैंक अपने विभाग से अधिक से अधिक संख्या में निस्तारण करने हेतु अभी से तैयारी करें। बैंको के ऋण प्रबंधकों को कहा गया कि ऋण से संबंधित विवाद में बात-चीत से मामलें को निस्तारित करें।
अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अशोक कुमार दूबें ने कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 09 सितंबर को किया जाना सुनिश्चित हैं जिसकी तैयारियॉ अभी से करने की आवश्यकता हैं। उन्होंने समस्त बैंकों के शाखा प्रबंधकों को निर्देशित किया कि लोक अदालत में लगने वालें मामलों का चिन्हांकन करें जिससे उनका निस्तारण व्यापक पैमाने पर किया जा सकें। उन्होंने कहा कि बैंक पक्षकारों के उपस्थिति हेतु प्रेषित की जाने वाली नोटिसों को अविलम्ब कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवरिया में उपलब्ध करावें जिससे समय से नोटिसों का तामिला कराया जा सकें। राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता हेतु व्यापाक स्तर पर प्रचार-प्रसार करने के लिए पोस्टर, बैनर व अन्य इलेक्ट्रानिक माध्यमों से आमजनमानस को जागरूक करें।
इस दौरान न्यायाधीश द्वारा बताया गया कि उक्त लोक अदालत में धारा 138 एन0आई0एक्ट, बैंक वसूली वाद, मोटर दुर्घटना प्रतिकर याचिकाएं, पारिवारिक वाद, श्रम वाद, भूमि अधिग्रहण वाद, विद्युत, जल एवं सर्विस से संबंधित मामलें, राजस्व एवं सिविल वाद तथा प्री-लिटिगेशन मामलों का निस्तारण किया जाना हैं।
इस बैठक में मुख्य रूप से अग्रणी जिला प्रबंधक अरूणेश कुमार, मुख्य प्रबन्धक भारतीय स्टेट बैंक, शैलेश कुमार , मुख्य प्रबन्धक बैक आफ बडौदा राजीव रंजन, सहायक प्रबन्धक बजाज आटो हेमन्त कुमार, बैंक आफ इण्यिा विकास त्रिपाठी, इंडियन बैंक शिवम कुमार, बडौदा यू0पी बैक राहुल कुमार, पंजाब नेशनल बैंक निकलेश कुमार ,केनरा बैंक, यू0पी0आई0 बैक, चोला मण्डलम, इत्यादि के प्रतिनिधि उपस्थित रहें।