भारत सरकार द्वारा जारी फरमान मेरा माटी मेरा देश की सफलता के लिए ग्राम पंचायतों में ग्राम प्रधानों के द्वारा बैठक कर सफल बनाने के लिए तैयारी शुरू कर दिया गया है।जिसका नजारा महराजगंज जनपद के लक्ष्मीपुर ब्लाक के ग्राम पंचायत गौहरपुर में प्रधान के द्वारा बीसी सखी व अन्य ग्रामीणों के साथ बैठक कर सफलता के लिए तैयारी को लेकर देखने से मिल रहा है।
लक्ष्मीपुर ब्लाक के ग्राम पंचायत गौहरपुर प्रधान जितेन्द्र चौधरी के द्वारा ग्राम पंचायत में स्थित पंचायत भवन पर मंगलवार को दिन में बीसी सखी कैम्प का आयोजन किया गया ।जिसमें बीसी सखी को बैग व किट देकर प्रधान ने सम्मानित किया । बीएमएम ने बैंक से सम्बन्धित सभी प्रक्रिया को बताए ।
कैसे लेन देन कितना आसान व सरल हो गया है। समूह की महिलाओ को यह बताए की समय समय से बैठक करते रहे। कुछ रोजगार की भी तैयारी करिए। फिर उसके बाद ग्राम प्रधान ने कहा कि हम हर समय समूह बढ़ावा देने के साथ ही समूह का उत्साह वर्धन भी करते हैं ।अन्य ब्लाकों में गावों में पता चलता है कि समूह की महिलाएं कुटिर उद्योग में अच्छा काम से रोजगार भी बढ़ा है हम समूह की महिलाओ के साथ हमेशा तत्पर रहेंगे। कैम्प में उप्पस्तित समस्त समूह की महिलाए बी डी सी अमरनाथ यादव, ब्लाक से बी एम एम सत्यसेन सिंह, , मो, रफिक, राजू गौड,आदि।