सिंदुरिया चौराहा से गायब चार साल के बच्चे को पुलिस ने खोज निकाला:दादी मां को सौपा

गजेंद्र नाथ पांडेय-पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक



थाना सिंदुरिया के अंतर्गत सिंदुरिया चौराहे पर करीब 4 साल का बालक जिसका नाम देव ग्राम परसामीर थाना सिंदुरिया जनपद महराजगंज गुम हो गया था। जिसकी सूचना पुलिस को मिलने पर पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी गई। पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करने के उपरांत बालक को खोजकर उसकी दादी करौता पत्नी स्वर्गीय रामअवध ग्राम परसामीर थाना सिंदुरिया जनपद महराजगंज को सही सलामत सुपुर्द कर दिया गया।

Leave a Comment