Purvanchal bulletin Breaking news ; 15 लाख 66 हजार रूपए के शौचालय घोटाला का रूपए न वापस करने पर – ग्राम पंचायत टेढी के प्रधान कुसमावती देबी के संपत्ति का कुर्की करने का आदेश जारी – Exclusive News

 

Purvanchal bulletin Breaking news ; 15 लाख 66 हजार रूपए के शौचालय घोटाला का रूपए न वापस करने पर – ग्राम पंचायत टेढी के प्रधान कुसमावती देबी के संपत्ति का कुर्की करने का आदेश जारी – Exclusive News

पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक
गजेंद्र नाथ पांडेय
पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक 

महराजगंज जनपद के लक्ष्मीपुर ब्लाक के चर्चित ग्राम पंचायत टेढी मे स्वच्छता मिशन में इक्कतीस लाख बत्तीस हजार रूपए के शौचालय घोटाला के मामले में शासन को रूपए न वापस करने पर प्रधान के संपत्ति का कुर्की करने का आदेश जारी कर दिया गया है । जिसे लेकर लक्ष्मीपुर ब्लाक में हड़कंप मचा हुआ है।

भारत सरकार के द्वारा स्वच्छता मिशन अभियान के तहत ग्राम पंचायत में गरीब परिवार को शौचालय निर्माण के लिए 12000 हजार रूपए का बजट जारी किया गया था। जिससे गांव का प्रत्येक गरीब ब्यक्ति शौचालय का निर्माण कराए ।यह बजट सीधे लाभार्थियों के खाते में जाना था।

लेकिन शौचालय निर्माण कराने के नाम पर लाभार्थियों के खाते में न भेजकर प्रधान व सचिव फर्म के नाम से बजट का निकासी कर लिए थे।जिस  पर ग्राम पंचायत टेढी के ग्रामीणो ने डीएम महराजगंज को शिकायत पत्र देकर जांच कराकर कार्रवाई की मांग  किया था। तत्तकालीन डीएम उज्जवल कुमार टीम गठित कर जांच कराया तो इक्कतीस लाख बत्तीस हजार रुपए के शौचालय का घोटाला प्रकाश में आया था।

जिसमे 15 लाख 66 हजार रुपए टेढी मे नियुक्त सचिव दिनेश राय,मिलिंद। चौधरी, विवेकानंद राय को जमा करना था ।जब की टेढी प्रधान कुशमावती देवी को 15लाख 66 हजार रुपए जमा करना था।तीनो सचिव रिकवरी का बजट जमा कर रहे है ।लेकिन प्रधान के द्वारा जमा नही किया गया है ।जब की तहसील नौतनवा मे आरसी जारी था घोटाला का रूपए जमा कराने के लिए। लेकिन इसके बावजूद भी प्रधान के द्वारा शौचालय घोटाला का रूपया नही जमा किया जा।जिस पर तहसील प्रशासन के द्वारा प्रधान कुसमावती देबी का संपत्ति कुर्क करने का आदेश जारी कर दिया गया है । जिससे शौचालय का बजट वापस शासन में चला जाए ।

ग्राम पंचायत में नियुक्त सचिव रिकवरी का रूपया तो जमा कर रहे है ।लेकिन ग्राम प्रधान टेढी कुसमावती देबी पर नौतनवा तहसील से आरसी जारी है ।जिस पर भी रूपया जमा नही किया गया था । घोटाला हुए शौचालय के बजट को वापस लेने के लिए तहसीलदार नौतनवा ने नियम पूर्वक प्रक्रिया को पुरा करते हुए प्रधान का संपत्ति कुर्क करने का आदेश जारी कर दिया है।

 पंचायत टेढ़ी विगत वर्ष स्वच्छ भारत मिसन के तहत गरीबों को शौचालय बनवाने के लिए सरकार ने 12-12 हजार रुपये की धनराशि दी थी। जिसको ग्राम प्रधान व सचिव की मिलीभगत से हज़म कर लिया गया था। जब शिकायतकर्ताओं द्वारा शौचालय गबन की शिकायत गई थी। जिस पर जिलाधिकारी महराजगंज द्वारा जाँच कर कार्रवाई करने का आदेश दिया गया है। जाँच टीम के जाँच में ग्राम प्रधान समेत तीन सचिव दोषी पाए गए। जिस पर ग्राम प्रधान को 15 लाख 66 हजार रुपये की रिकबरी का आदेश हुआ था। वही दोषी सचिवों के वेतन से रिकबरी की भरपाई हो रही हैं। लेकिन ग्राम प्रधान 15 लाख 66 हजार रुपये की रिकवरी के आदेश को अनदेखा किया जा रहा है। शिकायतकर्ताओं ने पुनः जिलाधिकारी महराजगंज को  शिकायत पत्र देकर कार्रवाई की मांग की गई।

[youtube https://www.youtube.com/watch?v=wJ-CpHlhpu8]

[youtube https://www.youtube.com/watch?v=fNx5DkCYlp4]

[youtube https://www.youtube.com/watch?v=RAzqJDxYEKo]

[youtube https://www.youtube.com/watch?v=KkHUUiP7xXg]

[youtube https://www.youtube.com/watch?v=HLZ3JhzeGuQ]

[youtube https://www.youtube.com/watch?v=ksg-5oYPPic]

[youtube https://www.youtube.com/watch?v=qLA5a440tdo]

[youtube https://www.youtube.com/watch?v=9IqcUw5TFjM]

[youtube https://www.youtube.com/watch?v=cJ6FJdPo9s4]

[youtube https://www.youtube.com/watch?v=wcCFoGvqk1M]

[youtube https://www.youtube.com/watch?v=4x14RlHIJgE]

Leave a Comment

[democracy id="1"]