यूपी में सीएम योगी का फरमान। प्रदेश में बना रहे कानून का राज।पल पल नजर रखे पुलिस । जिससे शांति सुरक्षा ब्यवस्था काएम रहे को लेकर महराजगज जनपद के पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ का सख्त निर्देश पर सख्त पुलिस ।
सावन माह में सावन कावड़ यात्रा व शिवालयों पर जलाभिषेक तथा मोहर्रम मांह व पर्व को लेकर जनपद के जनप्रतिनिधियों व सभी समुदायों के साथ बैठक कर पुलिस अधीक्षक महराजगंज समस्या को लेकर रुबरु होते हुए शांति पूर्वक पर्व को मनाए जाने को लेकर कहा ।वही दूसरी तरफ जनपद के सभी थानेदारो समेत बीट प्रभारी को भी निर्देश जारी किया है कि अपने बीट में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पल पल नजर रखे ।
पुलिस अधीक्षक महराजगंज डाक्टर कौस्तुभ के पर पुरंदरपुर एसओ पुरूषोत्तम राव की पुलिस टीम ने रविवार को दिन व साम को थाना क्षेत्र में शांति, सुरक्षा व त्यौहार को मनाने के लिए पैदल मार्च किया।वाहन जांच, संदिग्ध ब्यक्तियो की जांच समेत थाना क्षेत्र में फुल पेट्रोलिंग कर शांति पूर्वक पर्व मनाने का अपील भी किया।
जनपद में कानून व्यवस्था और अपराध नियन्त्रण एवं आगामी त्यौहारों को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु थाना पुरंदरपुर पुलिस के साथ #पैदल_गश्त व #फुट_पेट्रोलिंग कर संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों की चेकिंग की गई।