यूपी के पीसीएस अधिकारी ज्योति मौर्या व महोबा के होमगार्ड जिला कमांडेंट मनीष दूबे की आशिकी को लेकर पति आलोक मौर्या ने संबधो को लेकर लगाया था आरोप।जिसे लेकर प्रदेश में इतना हाइवोल्टेज ड्रामा चला।प्रदेश के सभी जिलों समेत चौराहा ,कस्बा व गांव में सिर्फ एक ही चर्चा ज्योति मौर्य,मनीष दूबे व आलोक मौर्य ही चल रहे थे।
पीसीएस अधिकारी ज्योति मौर्या, पति आलोक मौर्या सोशल मीडिया पर चैनल व अखबार में इतना हाइवोल्टेज ड्रामा से छा गए।जिसका चर्चा सुन तमाम पत्नियों के पति सकते में आ गए।दोनो का एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप महिनो से चलता रहा । लेकिन मामला तब तूल पकड़ लिया जब मनीष दूबे व ज्योति मौर्या का आडियो तक सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
सोशल मीडिया पर आडियो वायरल होते ही महकमा में हड़कंप मच गया । विभागीय अधिकारी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सच क्या है मनीष दूबे व ज्योति मौर्या को जानने के लिए आडियो को जांच के लिए भेज दिया था।
महोबा के जिला होमगार्ड कमांडेंट मनीष दूबे का जांच रिपोर्ट होमगार्ड विभाग के डीआईजी संतोष सिंह ने डीजी होमगार्ड बीके मौर्या को सौप दिया है ।जांच रिपोर्ट में मनीष दूबे का विभाग का छबि धूमिल करने का मामला सामने आ सकता है।जिस पर दोषी ठहराया जा सकता है मनीष दूबे को?
जांच रिपोर्ट सौप देने के बाद विभाग अब शासन को भेजा जाएगा।जिसके बाद शासन मनीष दूबे पर कार्रवाई कर सकता है।