यूपी महराजगंज: कोल्हुई थाना क्षेत्र के एकसड़वा चौराहा पर एक प्राइवेट क्लीनिक पर इलाज कराने गई नाबालिग-छेड़छाड़ की बिमारी लेकर वापस पंहुची घर-परिजन सन-केस दर्ज

गजेंद्र नाथ पांडेय-पूर्वाचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक

यूपी महराजगज जनपद में स्वास्थ्य सेवा चिकित्सा के नाम पर एक तरफ जंहा नरसिंह होम समेत तमाम झोलाछाप डॉक्टर व प्राइवेट क्लीनिक की बाढ़ सी आ गई है ।वही दूसरी तरफ कुछ ऐसे भी क्लीनिक संचालक डाक्टर है ।

जो एक कहावत है की आधे में भगवान आधे में डाक्टर है ।जीवन भगवान देता है जीवन को डाक्टर बचा लेता है । लेकिन महराजगंज जनपद के कोल्हुई थाना के एक चौराहा पर प्राइवेट क्लीनिक चलाने वाले डाक्टर ने इस कहावत को तार तार कर दिया।जिस पर कोल्हुई पुलिस ने केस दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई करते हुए जांच पड़ताल शुरू कर दिया है ।

डाक्टर ने किया नाबालिग से छेड़छाड़, मुकदमा दर्ज

कोल्हुई थानाक्षेत्र के एकसड़वा चौराहे पर स्थित एक प्राइवेट क्लीनिक पर डाक्टर द्वारा एक नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ का मामला प्रकाश में आया है। लड़की के परिजनों द्वारा इस सम्बन्ध में तहरीर दिया गया है। पुलिस छानबीन में जुट गई हैं।


मालूम हो कि एकसड़वा चौराहे पर स्थित क्लीनिक इस क्लीनिक पर सोमवार को एक नाबालिग लड़की इलाज के लिए आई थी। लड़की का आरोप है कि यहां के डाक्टर ने इन्जेकशन लगाने के लिए अन्दर ले गया। वहां लड़की के साथ अश्लील हरकत किया और नाबालिग लड़की के साथ छेड़छाड़ किया।

डाक्टर कि इस हरकत से लड़की काफी डर गई और वहां से बाहर आकर पूरी बात अपने परिजनों को बताई। डाक्टर के इस घिनौने कृत्य को सुनकर परिजन आक्रोशित हो उठे उन्होंने तत्काल कोल्हुई थाना पर पहुंच कर डाक्टर के खिलाफ तहरीर दिया।

सीओ फरेन्दा अनुज सिंह सहित पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है। पुलिस ने पीड़िता के घर पहुंचकर उसका बयान दर्ज किया। पुलिस ने आरोपी डाक्टर के खिलाफ तमाम गम्भीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया है।


इस सम्बन्ध में क्षेत्राधिकारी फरेन्दा अनुज सिंह का कहना है कि इस सम्बन्ध में तहरीर मिल चुकी है। मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच कर अग्रिम कार्यवाही किया जाएगा।

Leave a Comment