*ईद उल अजहा को लेकर बैजनाथपुर चरका में युवक मंगल दल की पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न
महराजगंज / नौतनवां:- ग्राम सभा बैजनाथपुर उर्फ़ चरका के सचिवालय में बुधवार की दोपहर आगामी त्यौहार ईद उल अजहा को लेकर युवक मंगल दल की पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में त्यौहार को मनाने व बकरे की कुर्बानी को लेकर सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के बारे में जानकारी दी।
मंगल दल के उपाध्यक्ष युनुस ने संबोधन करते हुए कहा कि बकरे की कुर्बानी के बाद अपशिष्ट व खून को सार्वजनिक स्थानों पर ना फेंके, तथा त्यौहार को शांति पूर्वक मनाए । नमाज के बावत उपाध्यक्ष युनुस व अध्यक्ष परमेश्वर लाल ने प्रशासन को बताया की ईद उल अजहा की नमाज ईदगाह पर सुबह 7 बजे बजे होगी।
उपनिरीक्षक अड्डा चौकी सतीश राय ने कहा कि त्यौहार को शांति पूर्व मनाएं व त्यौहार के दौरान साफ सफाई का मुक्कमल ध्यान दिया जाए।
इस मौके पर ग्राम प्रधान मोलई प्रजापति, उप-निरीक्षक सतीश राय, पंचायत सहायक, सफाई कर्मचारी, युवक मंगल दल के कोषाध्यक्ष दिपू, सूहेल खान, पन्नेलाल, अरमान खान, इनायतुल्लाह, सहजाद, पूर्व प्रधान भागीरथी, पूर्व बिडीसी प्रत्याशी कमरे आलम, राजकुमार, प्रयास, शमशेआलम अन्नू के साथ काफी संख्या में संभ्रात जन मौजूद रहें।