शिकायती पत्र देकर चोरी की घटना के अनावरण के लिए लगाई गुहार
पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर
ब्यूरो रिपोर्ट सिद्धार्थ शुक्ला बस्ती
बस्ती। जनपद के रुधौली थाना क्षेत्र के अंतर्गत वार्ड नंबर 3 लोहिया नगर नगर पंचायत रुधौली बाजार थाना रुधौली के निवासी राज आर्य पुत्र बाबूराम भारती द्वारा प्रभारी निरीक्षक रुधौली को शिकायती पत्र देकर बताया कि जय माता रानी श्रीमती इंदिरावती देवी इंटर कॉलेज करमहिया धनघटा के प्रधानाचार्य पद पर बतौर कार्यरत हूं। प्रधानाचार्य द्वारा तहरीर देते हुए बताया की जय माता रानी श्रीमती इंद्रावती देवी इंटर कालेज मे बीती रात चोरों ने विद्यालय में घुसकर 4 बैटरी चोरी कर लिए है, जिससे विद्यालय की काफी क्षति हुई है। उक्त के क्रम में मीडिया टीम द्वारा जब संपर्क सूत्र के माध्यम से प्रभारी निरीक्षक रुधौली से वार्तालाप किया गया तो प्रभारी निरीक्षक रुधौली ने बताया की प्रकरण संज्ञान में है, मामले की जांच चल रही है जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे और पूरी घटना का अनावरण किया जाएगा।
रूधौली थाना में तहरीर देकर स्कूल में हुए चोरी की पर्दाफाश कराने की मांग: प्रधानाचार्य ने दिया शिकायत पत्र-सिद्वार्थ शुक्ला की रिपोर्ट
purvanchalbulletin
[democracy id="1"]
अटल बिहारी बाजपेयी के जन्म पर जन्म शताब्दी समारोह का हुआ भव्य आयोजन
purvanchalbulletin
*देवरिया डिपो में संविदा चालक भर्ती के लिए आवेदन शुरू✍️
purvanchalbulletin