पीएम मोदी का विकास का सुशासन नौ साल:कोल्हुई बाजार में सभा कर जनता के बीच मनाएगे 21जून क़ो-मुख्य अतिथि यूपी डिप्टी सीएम केपी मौर्या होगे-पंकज चौधरी

गजेंद्र नाथ पांडेय



भारत सरकार के पीएम नरेंद्र मोदी का नौ साल का सुशासन जनता के बीच मनाएंगे जायेगे।उक्त बात को भारत सरकार के केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री सांसद पंकज चौधरी कार्यकर्ता की बैठक में तैयारी को लेकर बोले

शनिवार को दिन में जनपद के लक्ष्मीपुर ब्लाक मुख्यालय पर स्थित सभागार में कार्यकर्ताओं के साथ भारत सरकार के केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री सांसद पंकज चौधरी ने बैठक किया।बैठक में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए चौधरी ने कहा कि देश पीएम नरेंद्र मोदी का कार्यकाल 9 वर्ष पुरा हुआ है ।

इस लिए सुशासन के रूप में मनाया जाना है ।जिसके लिए एक सभा का आयोजन 21जून को कोल्हुई बाजार में होगा ।जिसके मुख्य अतिथि प्रदेश उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य होगे ।सभा में जनता का होना आवश्यक है ।इस लिए सभी कार्यकर्ता अपने अपने क्षेत्र से सभा में जनता को लाने के लिए अभी से तैयारी शुरू कर दे।

सभा में जनता के बीच में भारत सरकार के नौ वर्ष के विकास की उपलब्धि को रखा जाएगा।जो गांव के जनता के बीच में पंहुचाएगे।बैठक का संचालन प्रदीप सिंह ने किया।इस दौरान फरेंदा के पूर्व विधायक बजरंग बहादुर सिंह, नौतंनवा ब्लाक प्रमुख राकेश मद्धेशिया,जिला पंचायत सदस्य रामसेवक जायसवाल,सन्नी शुक्ला,राकेश पांडेय, भाजपा नेता प्रदीप पांडेय।पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष गुड्डू खां नरेंद्र सिंह,प्रधान वीरेंद्र चौधरी, रविकांत चौधरी समेत तमाम लोग उपस्थित रहे है।

Leave a Comment

[democracy id="1"]

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared