सबका साथ-सबका विकास:3वर्षो से 15करोड़ गरीबों को मिल रहा राशन नि: शुल्क की सुबिधा-देखे प्रदेश सरकार का सबका साथ-सबका विकास का हाल-गजेंद्र नाथ पांडेय

गजेंद्र नाथ पांडेय-हेड-पूर्वाचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक

प्रदेश सरकार ने राशन व पेशन के योजना को लेकर जारी किया है की तीन वर्षों में सबका साथ ,सबका विकास के तहत प्रदेश के गरीब परिवार के लोगों को बड़े पैमाने पर सुबिधा मुहैया हो रहा है ।जिसका आंकड़ा प्रदेश सरकार ने जारी किया है ।

प्रदेश में सबका साथ, सबका विकास के तहत प्रदेश में तीन वर्षों से लगातार 15करोड़ गरीबों को नि: शुल्क राशन की सुबिधा शासन के द्वारा दिया जा रहा है ।जिसका लाभ गरीब परिवार प्रदेश का उठा रहा है ।

प्रदेश सरकार द्वारा सबका साथ,सबका विकास,की परिकल्पना को साकार करते हुए जनकल्याण की दिशा में संकल्पबद्ध होकर प्रदेश में कार्य कर रही है प्रदेश सरकार।प्रदेश के एक करोड़ परिवारों को बृद्वावस्था निराश्रित महिला तथा दिब्यांगजन को पेंशन का लाभ दिया जा रहा है

Leave a Comment

[democracy id="1"]

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared