प्रदेश सरकार ने राशन व पेशन के योजना को लेकर जारी किया है की तीन वर्षों में सबका साथ ,सबका विकास के तहत प्रदेश के गरीब परिवार के लोगों को बड़े पैमाने पर सुबिधा मुहैया हो रहा है ।जिसका आंकड़ा प्रदेश सरकार ने जारी किया है ।
प्रदेश में सबका साथ, सबका विकास के तहत प्रदेश में तीन वर्षों से लगातार 15करोड़ गरीबों को नि: शुल्क राशन की सुबिधा शासन के द्वारा दिया जा रहा है ।जिसका लाभ गरीब परिवार प्रदेश का उठा रहा है ।
प्रदेश सरकार द्वारा सबका साथ,सबका विकास,की परिकल्पना को साकार करते हुए जनकल्याण की दिशा में संकल्पबद्ध होकर प्रदेश में कार्य कर रही है प्रदेश सरकार।प्रदेश के एक करोड़ परिवारों को बृद्वावस्था निराश्रित महिला तथा दिब्यांगजन को पेंशन का लाभ दिया जा रहा है