सहयोग से आप्रेशन त्रिनेत्र से लैस हो रहा जनपद का समस्त थाना क्षेत्र: अपराध पर होगा नियंत्रण-एसपी महराजगंज डॉ कौस्तुभ

गजेंद्र नाथ पांडेय-पूर्वाचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक

महराजगंज जनपद में सहयोग से आप्रेशन त्रिनेत्र से लैस हो रहा है थाना क्षेत्र के चौराहा , कस्बा शहर समेत ग्रामीण क्षेत्र। जिससे अपराधो पर अंकुश लगेगा। लेकिन अपराध करने वाले आप्रेशन त्रिनेत्र से बच नही सकते है । चूंकि आप्रेशन त्रिनेत्र अपराध करने वाले को कैच कर रखेगा। जिससे अपराधियों के पास पंहुचने में पुलिस बल को ज्यादा भागदौड़ नही मचाना पड़ेगा।

जनपद के समस्त ग्राम पंचायत व शहर ,कस्बो चौराहा पर अपराध को रोकने के जनप्रतिनिधि समेत ब्यवसायिको को आप्रेशन त्रिनेत्र के लिए जागरूक महराजगंज पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ के समस्त जनपद के थानेदारो के द्वारा किया जा रहा है । जिससे प्रत्येक ब्यक्ति समेत सभी जगह के लोग सुरक्षित रहे । अपराधियों तक आसानी से पुलिस पंहुच सके।जिसके लिए सभी के सहयोग की आवश्यकता है ।

आप्रेशन त्रिनेत्र अभियान के तहत समस्त थाना क्षेत्रों के गांव,कस्बो,बाजार शहरो व चौराहों पर पर जनसहयोग से सीसीटीवी कैमरा लगवाए गए है ।बचे हुए स्थानो पर लगवाए भी जा रहे है ।मुख्य मार्गों,सर्राफा। मार्केट में दुकानो को चिन्हित कर अपराध नियंत्रण हेतु सीसीटीवी कैमरा लगवाने का प्रयास किया जा रहा है ।

Leave a Comment