Breaking news latest बस्ती:घर से सब्जी लेने निकली बारह साल की लड़की से गैंगरेप, हत्या-आरोपी ने घर के पीछे फेका शव-एक गिरफ्तार-दो फरार

सिद्धार्थ शुक्ला ब्यूरो बस्ती

बस्ती जनपद में एक नाबालिग लड़की से गैंगरेप कर हत्या कर शव को घर के पीछे फेक देन का मामला संज्ञान में आते ही बस्ती पुलिस सक्रिय हो गई।एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है ।दो आरोपी फरार चल रहे है ।दोनो आरोपियो के गिरफ्तारी को लेकर महिलाओं समेत स्थानीय लोगो ने हाइवे जाम कर दिया है ।

बस्ती जनपद में घर से एक बारह साल की लड़की सब्जी लेने के लिए गई थी ।जिसके साथ गैंगरेप कर हत्या कर आरोपी ने शव को को अपने ही घर के पीछे फेक दिया। मृतक बेटी के परिजन समेत स्थानीय आक्रोशित महिला पुरूष आदि गिरफ्तारी को लेकर धरना पर बैठकर सड़क जाम कर दिया है ।

घटना के तीन आरोपी में से एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है । लेकिन घटना स्थल से कुछ ही दूरी पर धरना पर बैठे है ।जब की दो आरोपी फरार है ।मामले भाजपा किसान मोर्चा के मंडल अध्यक्ष कुंदन सिंह का भी नाम है ।

मृतक बेटी के परिजन व स्थानीय नागरिकों ने कुंदन सिंह व राजन के गिरफ्तारी को लेकर सड़क पर उतर गई है।कुंदन सिंह के सिढ़ियो पर खून के निशान मिले थे।जनपद की कई थाने की पुलिस पंहुची मान मनौव्वल चल रहा था।

Leave a Comment