बागेश्वर बाबा धीरेंद्र शास्त्री के साथ हाथ पीला करने के लिए एमबीबीएस की छात्रा:गंगोत्री धाम से कलश में मां गंगा को स्थापित कर ,कलश सिर पर रख कर रही पैदल मार्च-गजेंद्र नाथ पांडेय

गजेंद्र नाथ पांडेय-हेड पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक

सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रहा है ।जो इस कलयुग में शादी को लिए शती व पार्वती की तरह तपस्या एक लड़की कर रही है ।इतना ही नही इस तपस्या में लड़की मां गंगा को अपने सिर पर रखकर पैदल चल रही है।लड़की के पिता भाई समेत परिजन इस तपस्या में साथ रह कर पुरा सहयोग दे रहे है । जिससे शादी करने की तपस्या मनोवांछित फल प्राप्त हो सके ।

एमबीबीएस की छात्रा शिवरंजनी तिवारी बागेश्वर धाम के बाबा धीरेंद्द शास्त्री के साथ हाथ पीले करने को लेकर व मनोवांछित शादी की प्राप्ति के लिए गंगोत्री धाम से मां गंगा को कलश में स्थापित कर अपने सिर पर रख कर पैदल चल कर तपस्या कर रही है।एक बेटी की अभिलाषा पुर्ण करने के लिए पिता व बहन को मनोवांछित तरीके शादी व दूल्हा मिले हाथ पीले होने का अरमान‌ पुरा हो ,जिसके लिए भाई भी पदयात्रा में शामिल है।

Leave a Comment