यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के समस्त जिला अधिकारी को निर्देश जारी किया है की समय बाढ़ व जलभराव से बचाव के लिए प्रदेश के सभी डीएम स्वयं की देखरेख में कार्य पूर्ण करा ले। जिससे आम नारिक को समस्या पैदा न हो।
यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के सभी डीएम को निर्देश दिया है की बाढ़ से बचाव के साथ साथ जलभराव से मुक्ति के लिए भी ठोस प्रयास करने होंगे। प्रदेश के सभी जनपद के सभी जिलाधिकारी स्वयं रूचि लेकर जलभराव से बचाव के लिए ब्यवस्था की देखरेख करे। प्रत्येक दशा में इगामी 30जछन तक नालो आदि आदि सफाई ब्यवस्था पूर्ण करा ले।