शासन के निर्देश पर महिलाओं के सुरक्षा को लेकर जनपद में एंटी रोमियो टीम के द्वारा निरंतर एक न एक नया तरीका अपना कर जागरूक किया जा रहा है । जिससे महिलाएं स्वावलंबी बनने के साथ ही अपना सुरक्षा करने के लिए स्वयं आगे आए।
महराजगंज पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ के निर्देश पर महराजगज जनपद भर में पुलिस टीम के एंटी रोमियो के द्वारा बुधवार को दिन नारी सुरक्षा,नारी सम्मान,नारी स्वालंबन आदि का कार्यक्रम चलाकर समस्त थाना क्षेत्रों में जागरक किया गया।
जिसमें एंटी रोमियो टीम के द्वारा स्कूली छात्रा व गृहणी महिलाओं को यूपी पुलिस से मिलने वाला सुरक्षा व सेवा के लिए 109,181,112, व सीएम हेल्पलाइन 1076 आदि नबरो का प्रयोग सुरक्षा करने हेतु जानकारी देने के साथ ही पंपलेट भी दिया गया । जिससे महिलाएं स्वयं जागरूक होने के साथ हेल्पलाइन का नंबर प्रयोग कर सुरक्षा हासिल कर सके।