जम्मू-कश्मीर का होगा विकास:सरकार का निर्णय-जी20 शिखर की होगी श्रीनगर में बैठक -हुई तैयारियां-देखे-गजेन्द्र नाथ पांडेय

जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाने के बाद सरकार एक और बड़ा फैसला जम्मू कश्मीर के लिए लिया है । जिससे विकास हो सके ।

सरकान ने निर्णय लिया है कि जम्मू-कश्मीर में जी 20 की बैठक होगी । इससे जम्मू-कश्मीर का विकास तीब्र गति से होगा । श्रीनगर में आज जी 20समीट की बैठक होगी ।बैठक कराने को लेकर जम्मू कश्मीर के लोगो में एक तरफ हर्ष होने के साथ ही दूसरे तरफ सरकार इस निर्णय को लेकर सरकार को धन्यवाद भी दिया है । जम्मू-कश्मीर में यह पहली बार हो रहा है ।बैठक तैयारी कर ली गई है ।जंहा पर होगी बैठक आज देखें

Leave a Comment