Up एसओजी/स्वाट व थाना कोतवाली पुलिस 16 किलो चरस के साथ दो अंतरराष्ट्रीय मादक के कारोबारी को दबोचा:केस दर्ज-अंतराष्ट्रीय बाजार में लगभग नौ करोड़ साठ लिख कीमत-एसपी महराजगंज

गजेंद्र नाथ पांडेय-पूर्वाचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक

महराजगंज सदर कोतवाल रवि कुमार राय की टीम व एसओजी प्रभारी आरके सिंह की टीम रात्रि में गश्त के लिए निकले थे । अपराधियों पर नकेल कसने के लिए संदिग्ध वाहन की जांच कर रहे थे। महराजगंज व फरेंदा रोड सिसवा अमहवा मोड़ के पास मौजूद थे।कि उसी समय दो ब्यक्ति बाइक से आते हुए दिखाई दिए।

लेकिन जैसे ही पुलिस पर नजर पड़ी तो दोनो बाइक मोड़कर भागने की प्रयास करने लगे हड़बड़ाहट में , लेकिन संतुलन विगड़ गया जिससे बाइक लेकर गीर गए। संदिग्ध होने पर पुलिस की दोनो टीम घेर कर दबोच लिया। पुलिस ने दोनो ब्यक्तियो से जानकारी लेने के साथ ही जामा तलाशी नियमानुसार लिया।

जिसमे जीवश पुत्र मातिबर निवासी भगतपुरवा टोला डगरुपुर थाना बरगदवा महराजगंज 25 वर्ष से 8.500ग्राम व दूसरा ब्यक्ति दीपेंद्र बहादुर वरायली पुत्र चंद्र बहादुर कामी निवासी दुरिगाउ थाना व जिला रामेछाप राष्ट्र नेपाल बताया से 7.500ग्राम चरस बरामद हुआ ।जिसका कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में नौ करोड़ साठ लाख रुपए है।आरोपियो पर लंबा एक अपराधिक इतिहास है। पुलिस आवश्यक कार्रवाई में लगी है ।

Leave a Comment