मुंबई हवाई अड़डे पर सीमा शुल्क विभाग ने एक भारतीय नागरिक से उस समय सोना बरामद कर जब्त कर लिया जब वह मस्कट से आकर पंहुचा था।जिसका किमत लगभग 2.28 करोड़ बताया जा रहा है ।लगभग कुल सोनाज्ञ4.2 किलो ग्राम से अधिक जब्त किया है ।
मस्क से आए भारतीय नागरिक ने पहने जाने वाले जींस , अंडरगार्मेंट और घुटने की टोपी के अंदर बड़े ही सावधानी से सिले हुए पाकेट में छुपा गया था।