“बजरंग दल सामुहिक हनुमान चालीसा का पाठ करेगा:जिससे सद्बुद्धि आ जाए—- राष्ट्रीय संयोजक नीरज दनैरिया प्रैस रिर्पोट जारी किया”गजेंद्र नाथ पांडेय

https://youtube.com/shorts/HRiv_Tit-cs?feature=share

गजेंद्र नाथ पांडेय-पूर्वाचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक

विधानसभा चुनाव में बजरंग दल पर बैन लगाने को लेकर जंहा कर्नाटक विधानसभा चुनाव में चुनावी मुद्दा बन गया है ।वही बजरंग दल के राष्ट्रीय संयोजक नीरज दनैरिया ने सोशल मीडिया पर जारी ब्यान में कहा है कि बजरंग दल मंगलवार को दिन में पुरे देश में हनुमान चालीसा का पाठ करेगा । जिससे कांग्रेस को सद्बुद्धि आ जाए।

Leave a Comment