ब्रेकिंग न्यूज लेटेस्ट: ग्राम पंचायत बसंतपुर में चकमार्ग के जमीन पर कर्मा पेड़ कटान कराने का आया मामला-प्रधान प्रतिनिधि बोले नंबर की जमीन पर है-वन विभाग बोला प्रतिबंधित है- तहसीलदार बोले कटान रूका-गजेंद्र नाथ पांडेय

पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक -गजेन्द्र नाथ पांडेय

महराजगंज जनपद के पुरंदरपुर थाना के ग्राम पंचायत बसंतपुर में सार्वजनिक सड़क के जमीन से एक कर्मा का पेड़ कटाने का मामला रविवार को दिन में प्रकाश में आया है ।

कटान हो रहे पेड़ को लेकर प्रधान प्रतिनिधि सुजीत कुमार बोले की निजी समीन में है ।वह भी खसरा खतौनी में दर्ज है ।

जब की वन विभाग के कर्मचारी का कहना है कि कर्मा का पेड़ फ्री प्रजाति का नही है ।वह विना परमिट का कट नही सकता है ।अगर विना परमिट का कट रहा होगा तो कटाने वाले के विरुद्ध कार्रवाई होगी। वनक्षेत्राधिकारी लक्ष्मीपुर के के गुप्त ने वताया की जांच के लिए बनदोरगा को मौके पर भेजा गया है । रिर्पोट मिलने पर होगी कार्रवाई।

जबकि नौतनवा तहसीलदार अरविंद कुमार का कहना है कि सूचना मिलने के बाद पेड़ के कटान को रोकवाने के लिए हल्का लेखपाल को निर्देश दिया गया है ।जब तक जमीन का सीमांकन होकर फाइनल नही हो जाएगा तब तक कटान नही होगा।

Leave a Comment