खंड शिक्षा अधिकारी लक्ष्मीपुर का गैर मान्यता प्राप्त स्कूल पर चला चाबुक:विना मान्यता के चल रहे दो स्कूल को बंद कराने साथ दिया हिदायत-खूलेगा स्कूल तो होगा कार्रवाई

आशीष चौरसिया नौतनवा तहसील प्रभारी

महराजगंज बेसिक शिक्षा अधिकारी के निर्देश पर खंड शिक्षा अधिकारी लक्ष्मीपुर अनगिनत कुमार गैर मान्यता प्राप्त स्कूल का जांच किया।इस दौरान दो गैर मान्यता प्राप्त स्कूल को बंद कराते हुए सख्त हिदायत दिया है कि अगर अब खूलेगा स्कूल तो कार्रवाई होगा।

खंड शिक्षा अधिकारी अनगिनत कुमार ने बताया की बेसिक शिक्षा अधिकारी के निर्देश पर क्षेत्र में विना मान्यता के चल रहे स्कूल का जांच शनिवार को दिन में किया गया। जिसमें ग्राम पंचायत सिंहपुर थरौली व पोखरभिडा में विना मान्यता का चल रहे स्कूल को बंद कराने के साथ ही सख्त हिदायत भी दिया गया है कि अब विना मान्यता का खूलेगा स्कूल तो होगा कार्रवाई।

Leave a Comment