नगर निकाय चुनाव में अध्यक्ष पद के प्रत्याशी का अंतिम रात्रि में बढ़े धड़कन:15 वर्ष का विरासत बचाने के लिए नये अध्यक्ष पद के दावेदार से कड़ा मुकाबला

पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक

प्रदेश में नगर निकाय के प्रथम चरण का मतदान बृहस्पतिवार को सुबह से शुरू मतदान शुरू होगा। निकाय चुनाव में अध्यक्ष पद के दावेदारी करने वाले नए प्रत्याशी से लेकर निर्वतमान अध्यक्ष के लिए यह रात्रि अंतिम भी है और भारी भी है ।इस लिए दावेदार रात्रि में मतदान प्राप्त करने के लिए पुरी रात्रि रात्रि जगा करेंगे।

नौतनवा नगर पालिका में बतौर 15 वर्ष से अध्यक्ष पद पर काबिज है कलीम खां उर्फ गुड्डू खां।पूर्व मंत्री अमर मणि त्रिपाठी ने नौतनवा नगर पालिका के अध्यक्ष पद पर खांन को बैठाने की नीव डाली थी । खां साहब रहे जब तक पूर्व मंत्री त्रिपाठी जी के साथ तब तक रहे जब बतौर लक्ष्मीपुर विधानसभा का विधायक थे। जैसे ही पूर्व मंत्री अमन मणि त्रिपाठी को कौशल किशोर सिंह उर्फ मुन्ना सिंह हराकर कांग्रेस पार्टी से चुनाव जीते । सपा सरकार के करीबी माने जाते थे। नगर पालिका अध्यक्ष नौतनवा गुड्डू खां ने झटपट पलटी मार कौशल किशोर सिंह उर्फ मुन्ना सिंह का दामन थाम लिया।

जब पूर्व मंत्री अमर मणि त्रिपाठी के पुत्र अमन मणि त्रिपाठी नौतनवा से निर्दल चुनाव जीत कर विधायक बने तो फटाफट पलटी मारी और कौशल किशोर सिंह उर्फ मुन्ना सिंह को छोड़ वापस अमन मणि त्रिपाठी के पास गए।पूरे पांच साल विधायक रहने तक बने रहे ।

जैसे ही निषाद पार्टी व भाजपा के संयुक्त विधानसभा प्रत्याशी ऋषि त्रिपाठी ने पूर्व मंत्री अमर मणि त्रिपाठी के पुत्र अमन मणि त्रिपाठी को हराकर विधायक बने ,वही नगर पालिका अध्यक्ष गुड्डू खां पाला बदल विधायक ऋषि त्रिपाठी के होने लगे ।यंहा तक की चर्चा में यह भी आ गया टिकट के दावेदार भी बनने लगे।अंतिम समय तक प्रयास किया लेकिन टिकट नही मिला ।वही भाजपा ने ऐसे प्रत्याशी को टिकट दे दिया है । जिसके पूर्व मंत्री समेत भाजपा के विधायक ने मतदान के लिए प्रयास कर चुके है ।

गुड्डू खां इस बार 15 साल की विरासत को लेकर अकेले पड़ गए है ।जब की सपा के प्रिंस सिंह राठौर की माता है अध्यक्ष के दावेदार।इनके उपर भी बड़े नेता का प्रचार प्रसार करने का असर है।

वही अध्यक्ष पद के दावेदार बृजेश मणि त्रिपाठी के लिए पूर्व विधायक अमनमणि त्रिपाठी नौतनवा मे डेरा डाल दिया है दम खम के साथ।वह बृजेश मणि त्रिपाठी को नौतनवा नगर पालिका का अध्यक्ष का जिम्मा जनता से सौपने के लिए जी भरकर मेहनत किया है।जब की इसके पहले नौतनवा नगर पालिका में गुड्डू खां को पंद्रह वर्ष से अध्यक्ष पद के बतौर विरासत बना दिया था । लेकिन इस बार गुड्डू खां का चतूराई फेल हो गया है । स्थानीय किसी बड़े नेता का सहयोग नही है ।ऐसे मे 15साल के विरासत के लिए चुनौती बना है ।अब देखिए आज नौतनवा नगर पालिका का जनता किसके उपर अध्यक्ष का मुहर लगाती है ।

Leave a Comment