यूपी सीएम से लेकर जिला के उच्चाधिकारियों का फरमान है कि अगर किसी ब्यक्ति के द्वारा पशु पक्षियों के साथ अमानवीय तरीके से व्यवहार किया जाएगा तो पकड़े जाने पर पशु क्रूरता अधिनियम के तहत कार्रवाई होगा ।जिले में कभी कभी ऐसे लोगों पर कार्रवाई भी हुआ है । लेकिन उसके बावजूद भी जनपद में कत्लखाना चलाने वाले मुर्गा ब्यवसायिक मनमानी करने में लगे है ।
नजारा तब देखने को मिला जब कत्लखाना चलाने वाला मुर्गा ब्यवसायिक मुर्गा को उल्टा टांग कर लाठी में बाध कर बाइक में बाध लिया है ।उसे क़त्ल खाना पर ले जा रहा है काटने के लिए।
पशु डाक्टर बताते हैं कि ऐसे परिस्थितियों में ब्रेन हैमरेज व सांस रूक जाने से मौत हो जाता है ।इस तरह के मीट खाने से खाने वाले को भी विमारी होने की संभावना होती है ।
लेकिन जनपद में मीट के कारोबारी विषेश कर मुर्गा का कत्ल खाना चलाने वाले शासन के आदेश को ताख पर रखकर उल्टा ही मुर्गा को लटकाकर ले जा रहे है ।ऐसे में मृत्यु हुए मुर्गा को कत्लखाना में काट कर मीट खाने वाले लोगों के आगे परोस कर मोटी रकम वसूल रहे है ।