लक्ष्मीपुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत देवपुर परसा पांडेय के सिवान में मृतक हिरन मिला: सूचना ग्रामीणों ने पुरंदरपुर पुलिस समेत बन विभाग को दिया । सूचना मिलते ही मौके पर पुरंदरपुर पुलिस पंहुच कर मृतक हिरन की सुरक्षा में लग गई है।
महराजगंज जनपद के लक्ष्मीपुर सोहगी बरवा वन्य जीव प्रभाग के ग्राम पंचायत देवपुर परसा पांडेय के सिवान में रविवार को सुबह में गांव के लोगो ने एक घायल मृतक हिरन को देखा ।जिसकी सूचना तत्तकाल पुरंदरपुर पुलिस को दिया । सूचना मिलते ही मौके पर पुरंदरपुर पुलिस पंहुच कर मृतक हिरन की सुरक्षा कर रही है।
इस संबध में वन क्षेत्राधिकारी लक्ष्मीपुर के के गुप्त ने बताया की सूचना मिला है ।बन विभाग की टीम मृतक हिरन को लेकर पीएम करा रही है ।