आतंकियों के हमले में राष्ट्रीय राइफल्स के पांच जवान शहीद:एक गंभीर रूप से घायल-पुंछ जिले में आतंकियों ने सेना को लक्ष्य बनाकर दागे ग्रेनेड-गजेंद्र नाथ पांडेय

पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक -हेड गजेंद्र नाथ पांडेय

आतंकियों ने भारतीय सेना पर गुरूवार को राष्ट्रीय राइफल्स जवानो के वाहन को निशाना बनाकर फायरिंग करने के साथ ही ग्रेनेड दाग दिए। जिससे सेना के पांच जवान शहीद हो गए

देश के जम्मू संभाग के पुंछ जिले में गुरुवार को आंतकियो ने सेना के वाहन को निशाना बनाने के साथ ही करीब फायरिंग की और ग्रेनेड भी दागे।इस हमले में राष्ट्रीय राइफल्स के 5जवान शहीद हो गए।जब की सेना का एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया है। जिसका इलाज चल रहा है।

हमले की जैश-ए-मोहम्मद का समर्थित पीपुल्स एंटी फासिस्ट फ्रंट (PAFF)नेली है।यह संगठन आर्टिकल की-370 हटने के बाद चर्चा में आया था। आतंकियों ने दोपहर बाद करीब 3 बजे उस वक्त हमला किया जब सेना का वाहन राजौरी सेक्टर में भिबर गली और पुंछ के बीच था।ताजा जानकारी के अनुसार अब एनआईए इस हमले की जांच करेगा।जांच के लिए टीम रवाना हो चुकी है।

Leave a Comment