गन्ने की अधिक उपज देने वाली प्रजातियां ही बोए किसान: सिद्धार्थ शुक्ला बस्ती

गन्ने की अधिक उपज देने वाली प्रजातियां बोयें किसान

पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर
ब्यूरो रिपोर्ट सिद्धार्थ शुक्ला बस्ती

बस्ती। जनपद के विक्रमजोत परिक्षेत्र में गन्ना किसानों को गन्ना सर्वेक्षण, पेड़ी प्रबंधन तथा गन्ना फसल सुरक्षा एवं गन्ना विकास के लिए शासन द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी देने के लिए उ० प्र० गन्ना किसान संस्थान प्रशिक्षण केन्द्र पिपराईच गोरखपुर द्वारा विक्रमजोत गन्ना समिति के सभागार में गन्ना विकास गोष्ठी का आयोजन किया गया। संचालन ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक बभनान उपेन्द्र सिंह ने किया। इस अवसर पर गन्ना संस्थान के सहायक निदेशक ओमप्रकाश गुप्ता ने बताया कि गेहूं काटकर देर से गन्ना बोने पर गन्ने का औसत उपज घट जाता है क्योंकि अधिक तापक्रम के कारण किल्ले टिलर्स नहीं निकलते हैं जिससे गन्ने की संख्या कम हो जाती है। अधिक उपज लेने के लिए अक्टूबर, नवंबर, फरवरी का महीना उचित है अधिक उपज देने वाली प्रमुख प्रजातियां को. 0118, को. लख. 14201, को.शा. 13235, को. 98014, को. से. 13452 आदि ट्रेंच विधि से बोयें। ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक बभनान उपेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि आधार गन्ना पौधशाला से बीज गन्ना वितरण पर पचास रुपए कुंतल अनुदान दिया जाएगा। सभी गन्ना किसान अपने खेत पर रहकर बोये गए क्षेत्र का सर्वेक्षण कराएं जिससे बाद में शिकायत न रहे कि हमारा सर्वेक्षण छूट गया है या गलत हो गया है। 30 सितम्बर तक नए सदस्य बन जांय। बभनान चीनी मिल के गन्ना प्रबंधक जितेन्द्र त्यागी व रौजा गांव चीनी मिल के गन्ना प्रबंधक संदीप सिंह ने संयुक्त रूप से बताया कि अंकुरबेधक कीट नियंत्रण के लिए प्रभावित पौधों को काटकर निकाल दें, सिंचाई करें। कोराजन का जड़ों के पास ड्रेंचिंग करें। भूमि व बीज गन्ना का उपचार करें।

Leave a Comment