श्रीराम जानकी मंदिर पर श्रीराम ज्ञान महायज्ञ का शुभारंभ-सिद्वार्थ शुक्ला की रिपोर्ट

आज से प्रारंभ हुआ श्रीराम ज्ञान महायज्ञ

पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर
ब्यूरो रिपोर्ट सिद्धार्थ शुक्ला बस्ती

बस्ती। जनपद के विकासखंड कुदरहा के अंतर्गत ग्राम – रैनिया पोस्ट ठोकवा में राम जानकी मंदिर पर 6 अप्रैल दिन बृहस्पतिवार से श्री राम ज्ञान महायज्ञ प्रारंभ होगा ।कथा वाचक लाल साहबी बिन्दू रामायण महाराज अयोध्या के द्वारा होगा । कथा प्रवचन 06 अप्रैल से शाम 7 बजे से रात 10 बजे तक कथा प्रवचन होगा । कथा का समापन 14 अप्रैल को होगा । श्री राम ज्ञान महायज्ञ में क्षेत्र के सम्मानित सदस्य बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं और यथासंभव महायज्ञ में सहयोग करेंगे । 15 अप्रैल को विशाल भंडारे का आयोजन सायं 4 बजे होगा । सक्रिय कार्यकर्ता संयोजक पंकज श्रीवास्तव जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि ,सहसंयोजक श्रवन कुमार श्रीवास्तव , राहुल श्रीवास्तव ,गुलाब चंद प्रजापति ,मुकेश तिवारी ,राम जी प्रजापति ,गोलू श्रीवास्तव , विशाल ,रामदेव प्रजापति ,घनश्याम , लक्ष्मन ,नन्हे लाल , गुलाब शेख सोनू प्रजापति आदि के सहयोग से महायज्ञ सम्पन्न होगा । बाल योगी बाबा देवेन्द्रानन्द शरण दास हनुमान गढ़ी अयोध्या ने भारी संख्या में क्षेत्र के लोगों को श्री राम ज्ञान महायज्ञ में शामिल होकर कथा को सफल बनाने की अपील किया है।

Leave a Comment