351 महिलाओं ने बैदिक मंत्रोच्चारण के बिच पूजन अर्चन कर जयकारे के साथ निकाली बउरहवा बाबा के मंदिर से कलश शोभायात्रा-अर्जुन जायसवाल की रिपोर्ट

अर्जुन जायसवाल पुरंदरपुर महाराजगंज

गाजे-बाजे, धार्मिक गीतों के बीच जयकारे के साथ निकाली गयी कलश-यात्रा

-सोंधी पोखरे पर स्थित बऊरहवां बाबा मंदिर पर 108 रूद्र महायज्ञ का शुभारंभ रविवार को पुरोहित व यज्ञाचार्य के पूजा-अर्चना व वैदिक मंत्रोच्चार के बीच 351 महिलाओं ने सिर कलश लेकर क्षेत्र भ्रमण कर जयकारे के बीच कलश में पवित्र जल भरकर यज्ञ स्थल पर स्थापित कर विधि-विधान से पूजा-अर्चना व वैदिक मंत्रोच्चार से शुभारंभ हुआ। इस दौरान आयोजक मंडल के भरत चौधरी, डा.ओमप्रकाश चौधरी, अनिल चौधरी, ग्राम प्रधान अरूण चौधरी, शिशिर चौधरी सहित सैकड़ों लोग शामिल रहे।

Leave a Comment