किसानों के धरना स्थल पर दौड़ लगाते पंहुचे बंदोबस्त चकबंदी के जिम्मेदार-बोले स्थान… गजपति गांव के भी चकबंदी का होगा गांव में निस्तारण

बन्दोबस्त अधिकारी चकबंदी के आश्वासन पर किसानों का धरना समाप्त

$किसान चौतरवा चकबंदी आफिस के सामने दे रहे थे धरना

गजेंद्र नाथ पांडेय पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक

नौतनवां तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत हथियागढ़ के दर्जनों किसानों चकबंदी की प्रक्रिया से आजिज आकर शुक्रवार से चौतरवां के चकबंदी कार्यालय के पास जिला पंचायत सदस्य सुरेश चन्द साहनी व हथियागढ़ के प्रधान प्रतिनिधि राजबली के नेतृत्व में धरना पर बैठे थे।कि शनिवार दोपहर बाद बन्दोबस्त अधिकारी चकबंदी जगदीप यादव एवं चकबंदी अधिकारी राजेश कुमार सहायक चकबंदी अधिकारी अखिलेश पांडेय आदि धरना स्थल पर पहुंच कर धरनारत किसानों की समस्याओं को सिलसिलेवार सुना और निराकरण का आश्वासन दिया। किसानों में प्रधान प्रतिनिधि राजबली चन्द्रभूषण रामजन्म सिंह जनार्दन दिलीप मंजेश विश्वनाथ ब्रह्मदेव जयसिंह पवन संतराम सहित दर्जनों लोगों का आरोप था कि चकबंदी करने वालों ने जानबूझकर खेतों की गलत पैमाइश कर दी। उपजाऊ और कीमती जमीन के बदले काश्तकारों को तितर बितर भूमि दे दी। अधिकतर खातेदारों का गाटा संख्या को उड़ान चक किया गया है।एक एक खाते को कई खातो में तब्दील कर दिया गया और दूर लेजाकर बांध दिया गया है। आंदोलित किसानों व चकबंदी विभाग के अधिकारीयों के बीच घंटे पर चले मंथन पर सहमती बन गई।बन्दोबस्त अधिकारी चकबंदी जगदीप यादव भाकियू जिलाध्यक्ष सुरेश चन्द साहनी प्रधानप्रतिनिधि राजबली सुरेंद्र व गांव के किसानों की मौजूदगी में यह तय हुआ कि ग्राम की समस्याओं का निराकरण ग्राम में बैठकर न्यायिक प्रक्रिया से कराया जायेगा।चकबंदी कमेटी का गठन कराकर कृषकों की सहमति से ही मौके पर निस्तारण किया जाएगा।इसी पर आपसी सहमति से चल रहा धरना समाप्त हुआ।इस अवसर पर लेखपाल विजय वर्मा पेशकार विवेकानंद मिश्र प्रवीण श्रीवास्तव विश्व प्रकाश सहित चकबंदी विभाग मौजूद रहा।

Leave a Comment