बैदिक मंत्रोच्चारण के बिच लक्ष्मीपुर एकमा बाजार, कालिका माता के मंदिर से निकला बांग्लामुखी नौ दिवसीय यज्ञ का कलशयात्रा-मनमोहक भागवत कथा का रसपान करा रही श्रद्धालुओं क़ो बेद ब्यास-गजेंद्र नाथ पांडेय

बांग्लामुखी नौ दिवसीय यज्ञ कालिका मंदिर लक्ष्मीपुरकथा ब्यास का श्रद्धालु…

जयकारे व धार्मिक गीतों के बीच निकाली गयी कलश यात्रा
लक्ष्मीपुर
लक्ष्मीपुर क्षेत्र के श्री काली मंदिर परिसर से आयोजित शतचंडी महायज्ञ मे दर्जनों महिलाओं व कन्याएं सिर पर कलश लेकर नगर भ्रमण करते हुए सोंधी पोखरे में वैदिक मंत्रोच्चार व विधि विधान से कलश में जल भरा गया। पुन: कलश यात्रा भ्रमण करते हुए यज्ञ स्थल पर स्थापित हुआ। इस दौरान वृंदावन से पधारी कथा वाचक नीतू व्यास, आचार्य शिवा जी, बाबा नन्दलाल, क्षेत्रीय सहकारी समिति लक्ष्मीपुर के अध्यक्ष राकेश पाण्डेय उर्फ गुड्डू बाबा सहित दर्जनों लोग शामिल रहे।

Leave a Comment