30 साल बाद घर लौटा पति देख पत्नी के उड़े होश
पति को मृत्यु दिखा कर पत्नी ने जमीन का करा लिया था वरासत
बन्दोबस्त अधिकारी चकबंदी ने 30 वर्ष बाद पति को किया जीवित
फरेंदा तहसील क्षेत्र के ग्राम गढ़ (गढ़वा) में एक मामला प्रकाश में आया था कि एक पत्नी अपनी पति को मृत्यु दिखाकर जमीन का वरासत करा लिया था।जानकारी के अनुसार फरेंदा तहसील के ग्राम गढ़(गढ़वा)के कृषक पृथी पुत्र हुबलाल को 1992 में मृतक दिखाकर तथाकथित पत्नी चंदा देवी को वारिस दर्ज करा दिया गया था। इसकी शिकायत तहसील दिवस में की गई थी जिस पर डीएम की निर्देश पर बन्दोबस्त अधिकारी चकबंदी उक्त गांव में जाकर जांच किया तो मामला सही पाया गया। 1992 में पारित वरासत को रद्द कर खाता पूर्वत पृथी पुत्र हुबलाल के नाम दर्ज करने का आदेश कल 25 मार्च को दे दिया।