उत्खनन विभाग की निदेशक पहुंची तथागत के धरती पर देवदह:देखा ऐतिहासिक स्थल के खुदाई का हाल-वरिष्ठ संवाददाता विनोद कुमार श्रीवास्तव की रिपोर्ट

विनोद कुमार श्रीवास्तव -कोल्हुई महराजगंज वरिष्ठ संवाददाता

उत्खनन विभाग की निदेशक पहुंची देवदह, लिया जायजा
कोल्हुई
तहसील नौतनवां अन्तर्गत बनरसियां कला में उत्खनन कार्य तेज़ी पर है। इस बीच बुधवार की शाम उत्खनन विभाग की निदेशक रेनु द्विवेदी उत्खनन स्थल पर पहुंच कर वहां का जायजा लिया। साथ ही उत्खनन में मिले अवशेषों का सूक्ष्म निरीक्षण किया। उन्होंने उत्खनन टीम को आवश्यक निर्देश दिया।


बनरसियां कला में स्थित ऐतिहासिक स्थल की खुदाई पिछले 28 दिनों से चल रही है। अबतक लगभग डेढ़ मीटर की खुदाई हो चुकी है। खंडित मूर्तियां, सुराही, बर्तन सहित तमाम अवशेषों के मिलने का क्रम जारी है। राजमहल की दीवार दिखने लगी है। अबतक मिले अवशेषों को कुषाण कालीन बताया जा रहा है। उत्खनन में प्राप्त अवशेषों को टैग लगाकर क्रमवार रखा जा रहा है।
निदेशक रेनु द्विवेदी ने प्राप्त अवशेषों पर विशेषज्ञ उत्खनन व अन्वेषण अधिकारी रामविनय, क्षेत्रीय पुरातत्व अधिकारी प्रयागराज डॉ. रामनरेश पाल, ज्ञानेंद्र कुमार रस्तोगी सहित पुरातत्व विभाग की टीम से विचार विमर्श किया। निदेशक रेनु द्विवेदी उत्खनन स्थल, स्तूप सहित सभी महत्वपूर्ण स्थलों का निरीक्षण किया। वे उत्खनन के अलग अलग खंडों पर काम करने वाले सभी टीमों से मिलकर बात किया और उन्हें आवश्यक निर्देश दिया।
देवदह , रामग्राम बौद्ध विकास समिति ने दिया ज्ञापन
राज्य पुरातत्व निदेशक डॉ रेनू द्विवेदी को तीन सूत्रीय मांग पत्र सौंपा गया। मांग पत्र में देवदह के स्तूप का संरक्षण कर सुन्दरीकरण कराकर परिक्रमा हेतु फुटपाथ बनवाया बनाने, देवदह में ही म्यूजियम बना कर निकल रहे अवशेष को रखने और उत्खनन कार्य जारी रखने की मांग किया गया है ।
मालूम हो कि 15 मार्च से उत्खनन कार्य बंद हो जाएगा। इस अवसर पर जितेन्द्र राव, लक्ष्मीचंद पटेल, प्रहलाद गौतम,बबलू त्रिपाठी, विनोद गुप्ता, अमरनाथ चौधरी, दुर्गाधर यादव सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

Leave a Comment