लक्ष्मीपुर ब्लाक के ग्राम पंचायत सोधी में स्थित बउरहवा बाबा मंदिर परिसर में 26 मार्च से श्री रूद्र महा यज्ञ का कलश शोभायात्रा श्रद्धालुओं के द्वारा निकाला जाएगा।महायज्ञ 3मार्च को समापन होगा।
महायज्ञ में संगीत मय श्रीराम कथा का आयोजन किया गया है।उक्त आशय की यज्ञाधीश देवांश जी ने दिया है।