डीएम महराजगंज के मासिक समीक्षा बैठक में संतोषजनक कार्य न मिलने पर बीईओ नौतनवा व फरेंदा को मिला प्रतिकूल प्रविष्टि -स्पष्टीकरण देने का निर्देश-गजेंद्र नाथ पांडेय

गजेंद्र नाथ पांडेय -पूर्वाचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक

डीएम महराजगंज सोमवार को जिला मुख्यालय पर बैठक समीक्षा में बेसिक शिक्षा परिषद के नौतनवां व फरेंदा खंड शिक्षा अधिकारी को प्रतिकुल प्रविष्टि देते हुए स्पष्टीकरण करण देने का निर्देश जारी किया है।

सोमवार को दिन में डीएम महराजगंज ने मासिक समीक्षा बैठक में जनपद में बेशिक शिक्षा को सुदृढ करने के लिए आवश्यक निर्देश दिया है । डीएम महराजगंज ने आउट आफ स्कूल बच्चों के पुनः नामांकन में संतोषजनक प्रर्दशन न होने पर बीईओ नौतनवा व फरेंदा को विशेष प्रतिकुल प्रविष्टि जारी करते हुए स्पष्टीकरण देने के लिए निर्देश जारी किया।

Leave a Comment

[democracy id="1"]