नेपाल के रास्ते भारत में घुसना चाह रहा था बांग्लादेशी:एसएसबी व पुलिस टीम ने कर लिया गिरफ्तार-सुरक्षा एजेंसी कर रही पुछताछ-गजेन्द्र नाथ पांडेय

गिरफ्तार बांग्लादेशी

नेपाल से भारत घुस रहे एक बांग्लादेशी को शितलापुर चौकी इंचार्ज व एसएसबी की टीम ने धर दबोचा

महराजगंज जनपद में भारत-नेपाल सीमा पर स्थित निचलौल थाना क्षेत्र से एक बांग्लादेशी नागरिक को सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) और शितलापुर चौकी इंचार्ज मनीष पटेल पुलिस बल संयुक्त चैकिंग के दौरान गिरफ्तार कर लिया। पुलिस सूत्रों ने सोमवार को यहां बताया कि भारत-नेपाल सीमा के चौकी शीतलापुर के रेंगहिया पोस्ट से रविवार रात गश्त के दौरान निचलौल पुलिस एवं एसएसबी ने शीतलापुर क्षेत्र में नेपाल से आ रहे एक संदिग्ध को धर दबोचा। पूछताछ में उसने अपना नाम धन्नोख़ोला जनपद जसूर राष्ट्र बंग्लादेश निवासी रियाज मोरल पुत्र हनीफ़ मोरल उम्र करीब 40 वर्ष बताया गया। वह नेपाल के रास्ते भारत में प्रवेश करने की फिराक में था। उसके पास से एक भारतीय आधार कार्ड भी मिला है। सुरक्षा एजेंसियां उससे पूछताछ में लगी हैं। इस दौरान शितलापुर चौकी इंचार्ज मनीष पटेल, उपनिरीक्षक हरदयाल सिंह, धनंजय राव, राजेश कुमार, मौजूद रहे।

Leave a Comment