योगी सरकार के उर्जा मंत्री का आदेश हवाहवाई बनाकर उड़ा दिया बिजली विभाग के हड़ताली:सफल हुआ हड़ताल करने में बिजली विभाग-दो रात्रि से अंधेरे में डूबे उपभोक्ता-गजेंद्र नाथ पांडेय

गजेंद्र नाथ पांडेय-पूर्वाचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक

हवाहवाई साबित हुई ऊर्जा मंत्री का आदेश: हड़ताल करने में बिजली विभाग सफल उपभोक्ता परेशान

महराजगंज जनपद के बिजली उपकेंद्रों से बिजली कर्मियो की हड़ताल सफल हुई। वही शासन प्रशासन देखते ही रह गए। और बिजलीकर्मी लघुशंका के बहाने 33/11 केवी उपकेंद्र लक्ष्मीपुर से फरार होने में सफल रहा। निगरानी कर रहें सुरक्षाकर्मी देखते ही रह गए। वही समरधीरा फीडर क्षेत्र अंधेरे में दिन व रात बिताने को मजबूर हैं। पास से गाँव मे बिजली होने से ग्रामीण सरकार को कोस रही हैं। और ऊर्जा मंत्री का आदेश हवाहवाई साबित हो रही हैं।

Leave a Comment