नींव के सम्मान के साथ भविष्य के शैक्षिक महाक्रांति की आधारशिला बनेगा श्रीराम ग्लोबल अवार्ड
पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर
रिपोर्ट सिद्धार्थ शुक्ला
—1 ईंट 1 रूपए से शिक्षालय निर्माण।
एनजीओ पीडब्ल्यूएस तथा राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के संयुक्त तत्वाधान में आगामी 4 मई 2023 को अयोजित होने जा रहा श्रीराम ग्लोबल अवार्ड वास्तव में नींव के सम्मान के साथ भविष्य के शैक्षिक महाक्रांति की आधारशिला बनेगा जिसका मुख्य प्रयोजन 1 ईंट 1 रूपए के जन सहयोग से शिक्षालय निर्माण व उसका सफल संचालन है।
उपरोक्त के बावत पीडब्ल्यूएस प्रमुख व राष्ट्रीय मानवाधिकार व भ्रष्टाचार नियंत्रण ब्यूरो के राष्ट्रीय अध्यक्ष आर के पाण्डेय एडवोकेट ने बताया कि निर्माणाधीन पीडब्ल्यूएस शिक्षालय, परम शक्ति धाम (अयोध्या विकास प्राधिकरण क्षेत्र) परिसर में अयोजित कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य इसके नींव से अब तक के सहयोगियों को सम्मानित करने के साथ सभी को वास्तविक धरातल के सच्चाई से परिचित कराकर शिक्षालय निर्माण में तेजी लाकर आगामी दो वर्षों में निर्माण सम्पन्न करके शिक्षालय का सफलतापूर्वक संचालन करना है।
बता दें कि विगत 76 वर्षों के लोकतांत्रिक आजाद हिंदुस्तान में पीडब्ल्यूएस शिक्षालय एक ऐसी महाक्रांतिकारी कार्य योजना है जोकि धर्म, वर्ग, जाति से परे मात्र मानवीय सेवा पर आधारित समाज के सभी निर्धन बेसहारा बच्चों के शैक्षिक उत्थान हेतु है।