ग्राम पंचायत सिंहपुर थरौली से बैदिक मंत्रोच्चारण के बिच निकला श्रीमद भागवत कथा का कलश शोभायात्रा-गजेंद्र नाथ पांडेय

गजेंद्र नाथ पांडेय-पूर्वाचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक

महराजगंज जनपद के ग्राम पंचायत सिंहपुर थरौली से श्रीमद्भागवत कथा कलश शोभायात्रा बैदिक मंत्रोच्चारण के बिच हर्षोल्लास पूर्वक श्रद्धालुओं ने निकाला ।रोहिन नदी के तट पर मां गंगा का पूजन कर अपने कलश में जल भर कर यज्ञ स्थल पर कलश पूजन कर स्थापित किया ।

सोमवार को दिन में श्रीमद्भागवत कथा के आयोजक श्रद्धालु रामबृक्ष चौधरी के परिवार समेत गांव के तमाम लोग कलश शोभायात्रा में शामिल हुए।सर्व प्रथम मंडप में बैदिक मंत्रोच्चारण के बिच कलश का पूजन अर्चन सनातन धर्म के अनुसार किया गया।

कलश पूजन के बाद कलश शोभायात्रा में सामिल श्रद्धालुओं ने जयकारा लगाते हुए अपने वाहनों से अमहवा में स्थित रोहिन नदी के तट पर पंहुच कर मां गंगा का बैदिक मंत्रोच्चारण कर पूजन अर्चन कर वापस श्रीमद्भागवत कथा के मंडप में पंहुच कर कलश स्थापना किया ।इस अवसर पर गांव के तमाम लोग उपस्थित रहे है।

Leave a Comment