नौतनवा नगर पंचायत में अमन शांति सदैव काएम रहे: विशिष्ट अतिथि गुड्डू खान की मौजूदगी में नगर पंचायत के वार्ड अंबेडकर नगर में भोले नाथ का हुआ पूजन अर्चन-सुरज कुमार नौतनवा की देखे रिर्पोट

सुरज कुमार रिर्पोटर नौतनवा

https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=pfbid02ErnotHDbybNLQT8UdZUoHkyyz4x5CneF1xkzwVD5DtUxrfn48mGqt7kE4AurXat8l&id=100087373540526&sfnsn=wiwspmo&mibextid=6aamW6

नगर पंचायत नौतनवा में अमन शांति काएम रहे ।विकास के पथ पर अग्रसर आगे रहे । भाईचारा बना रहे को लेकर देवो के देव महादेव का पूजन अर्चन व आरती संपन्न हो के उपरांत उपस्थित श्रद्धालुओं के बीच बतौर मुख्य अतिथि के रूप में नगर पंचायत अध्यक्ष नौतनवा बोले।

शुक्रवार को दिन में नौतनवां नगर पंचायत के वार्ड नंबर पाच अंबेडकर नगर में लालबहादुर श्रीवास्तव के घर पर मांगलिक कार्य का आयोजन किया गया था। जिसमें नौतनवा नगर पंचायत पर भोलेनाथ की आसीम कृपा बनी रहे । अध्यक्ष गुड्डू का मौजूदगी में भोलेनाथ का पूजन अर्चन व आरती संपन्न हुआ। उपस्थित लोगों ने नौतनवा में अमन शांति सदैव बनाए रहे भोलेनाथ।जिसके लिए महादेव से विनम्र प्रार्थना किया।

इस दौरान वार्ड व नगर के सभासद किस्मती देवी सभासद मोहम्मद शकील सनी गोस्वामी रमजान खान लाल बहादुर श्रीवास्तव के साथ-साथ वार्ड वार नगर के महिलाएं भी मौजूद रही है।

Leave a Comment