राष्ट्रीय मानवाधिकार व भ्रष्टाचार नियंत्रण के चेतन आर्य ने स्पेशल 285 टीम संग गरीब बच्चों संग मनाई होली
रंग, अबीर, गुलाल, पिचकारी का वितरण
राष्ट्रीय मानवाधिकार व भ्रष्टाचार नियंत्रण ब्यूरो के चेतन आर्य ने स्पेशल 285 टीम के साथ मिलकर गरीब बच्चों संग होली मनाते हुए 50 से अधिक गरीब बच्चों में रंग, अबीर, गुलाल, पिचकारी आदि का वितरण किया।
जानकारी के अनुसार स्पेशल 285 टीम के चेतन आर्य की तरफ से प्रयागराज महानगर के सलोरी में 50 से अधिक गरीब बच्चों को चिन्हित कर होली के रंग, अबीर, गुलाल, पिचकारी का वितरण करते हुए होली का त्योहार धूमधाम से मनाने के लिए गरीब परिवारों की सहायता की गई।
बता दें कि राष्ट्रीय मानवाधिकार व भ्रष्टाचार नियंत्रण ब्यूरो इस बार होली पर्व गरीब परिवार व उनके बच्चों संग मना रहा है।